लखीसराय: बिहार के लखीसराय में भारी मात्रा में शराब बरामद (Huge Amount of Liquor Recovered in Lakhisarai) की गई है. गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 80 पर एक वाहन से विदेशी शराब की बरामदगी हुई है. उत्पाद विभाग अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि इस दौरान दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: शराब माफिया के खिलाफ छापेमारी अभियान, 10 भट्टी और हजारों लीटर शराब पुलिस ने किया नष्ट
गुप्त सूचना पर कार्रवाई: उत्पाद विभाग के अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से लखीसराय होते हुए शराब की खेप बेगूसराय सड़क मार्ग होकर जा रही है. जिसके आधार पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की शराब बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: होली को लेकर शराब तस्करों के खिलाफ चलेगा विशेष अभियान, एंटी लिकर टास्क फोर्स का गठन
शराब के साथ 2 गिरफ्तार: अधीक्षक ने बताया कि लखीसराय बीएड कॉलेज के पास उत्पाद विभाग की ओर से चिह्नित वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. तभी शराब भरा वाहन तेजी से भागने लगा. जिसका पीछा कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से 18 कार्टन शराब बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि शराब झारखंड निर्मित है. इसकी कीमत करीब एक लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें: बिहार में शराब पीने वाले अब नहीं जाएंगे जेल, क्या बदल गए हैं नीतीश ?
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP