ETV Bharat / state

दो नक्सली गिरफ्तार, गांव वालों ने किया थाने का घेराव - Two suspected Naxalites arrested

लखीसराय में एसएसबी और एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में दो संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. दोनों की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया और प्रदर्शन करने लगे. पढ़ें पूरी खबर.

raw
raw
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 7:18 AM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) जिले के चानन क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में नक्सलियों की खोज में एसएसबी (SSB) और एसटीएफ (STF) के जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान दो नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार किया गया. नक्सलियों की खोज में 3 दिनों से एसटीएफ और एसएसबी के जवानों के द्वारा लखीसराय पुलिस कप्तान सुशील कुमार (SP Sushil Kumar) के आदेश पर लगातार जंगलों के गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, शराब लदा ट्रक भी जब्त

सर्च ऑपरेशन के दौरान पिछले नक्सली कांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी चल रही थी. छापेमारी में कछुआ और गोवरदह गांव से दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को लखीसराय के चानन थाना को सौंप दिया गया. जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को इस गिरफ्तारी की सूचना मिली, उन्होंने थाने का घेराव कर दिया. इस संबंध में चानन थाना प्रभारी वैभव कुमार ने बताया कि एसएसबी की स्पेशल टीम के द्वारा 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

देखें वीडियो

गिरफ्तार किये गये संदिग्ध नक्सलियों की पहचान राजेंद्र कोड़ा और कैलू कोड़ा के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने दोनों को छुड़ाने का भी प्रयास किया. इसी बीच लखीसराय एसपी के द्वारा कैलू यादव को जमालपुर पुलिस के हवाले किया गया. उस पर नक्सली वारदात में शामिल होने का आरोप है. राजेंद्र कोड़ा को पुलिस ने छोड़ दिया. गांव वालों को भड़काने और फसाद कराने लेकर एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया था लेकिन मामला शांत होने के बाद उसे छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार: लखीसराय में मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

लखीसराय: बिहार के लखीसराय (Lakhisarai) जिले के चानन क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में नक्सलियों की खोज में एसएसबी (SSB) और एसटीएफ (STF) के जवानों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. सर्च ऑपरेशन के दौरान दो नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार किया गया. नक्सलियों की खोज में 3 दिनों से एसटीएफ और एसएसबी के जवानों के द्वारा लखीसराय पुलिस कप्तान सुशील कुमार (SP Sushil Kumar) के आदेश पर लगातार जंगलों के गांवों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था.

ये भी पढ़ें: लखीसराय में भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, शराब लदा ट्रक भी जब्त

सर्च ऑपरेशन के दौरान पिछले नक्सली कांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी चल रही थी. छापेमारी में कछुआ और गोवरदह गांव से दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद दोनों को लखीसराय के चानन थाना को सौंप दिया गया. जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को इस गिरफ्तारी की सूचना मिली, उन्होंने थाने का घेराव कर दिया. इस संबंध में चानन थाना प्रभारी वैभव कुमार ने बताया कि एसएसबी की स्पेशल टीम के द्वारा 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

देखें वीडियो

गिरफ्तार किये गये संदिग्ध नक्सलियों की पहचान राजेंद्र कोड़ा और कैलू कोड़ा के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने दोनों को छुड़ाने का भी प्रयास किया. इसी बीच लखीसराय एसपी के द्वारा कैलू यादव को जमालपुर पुलिस के हवाले किया गया. उस पर नक्सली वारदात में शामिल होने का आरोप है. राजेंद्र कोड़ा को पुलिस ने छोड़ दिया. गांव वालों को भड़काने और फसाद कराने लेकर एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया था लेकिन मामला शांत होने के बाद उसे छोड़ दिया गया.

ये भी पढ़ें: बिहार: लखीसराय में मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.