लखीसराय: जिले के सूर्यगढ़ा थाना के निस्ता गांव में नदी में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की मदद से शव को 24 घंटे बाद बरामद किया गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके लोग
बताया जा रहा है कि नदी में गुरुवार को कुछ बच्चे स्नान करने गये थे. इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से कैलाश यादव के 13 वर्षीय बेटा महादेव कुमार डूबने लगा. महादेव ने पास में ही नहा रही एक दूसरी बच्ची मनोज यादव की 10 वर्षीय बेटी सुरुचि से मदद मांगी. लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों पानी में डूबने लगे. वहां मौजूद अन्य बच्चे उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके. देखते ही देखते दोनों बच्चे नदी में डूब गए.
शव को किया गया बरामद
घटना की सूचना मिलते ही सूर्यगढ़ा के थानाध्यक्ष और प्रखंड विकास पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता को समझा और भागलपुर से तैराक टीम को बुलाया. जिसके 24 घंटे बाद तैराक टीम ने शव को बरामद किया. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.