ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी डीलर के हत्या की बड़ी साजिश नाकाम, शूटर को दी 35 लाख की सुपारी.. चोरी की बाइक से पर्दाफाश

बिहार में अपराध (Crime in Bihar) घटने का नाम नहीं ले रहा. ताजा मामला लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा इलाके की है. पुलिस ने यहां से अपराधियों को पिस्टल सहित पांच जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ पकड़ा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

लखीसराय
लखीसराय में तीन अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:33 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 8:22 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय इलाके से पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार (Three Criminals Arrested In Lakhisarai) किया है. बताया जा रहा है कि वही के एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या करने के लिए अपराधियों को 35 लाख रूपए की सुपारी मिली थी. उनके पास से एक पिस्टल सहित पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए है. इसके लिए अपराधियों ने बाइक भी चोरी कर ली थी. पिछले दस दिनों से वे हत्या के लिए रेकी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले की अपराधी हत्या को अंजाम दे पाते पुलिस ने सभी को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: कटिहार: पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, सामारोह में कर रहा था हर्ष फायरिंग

गौरतलब है कि प्रोपर्टी डीलर को मारने के लिए इससे पहले भी 6 लाख रूपए की सुपारी दी गई थी, लेकिन उस समय भी पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया था. इस संबध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार (Sub Divisional Police Officer Ranjan Kumar) ने बताया कि जिले के रामगढ़ प्रखंड के अतंगर्त ग्राम बिल्लो के डकरा मोर नहर के पास से एक बाइक की चोरी की गई थी. बाइक चोरी करने में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया था, उस बाइक का नंबर सीसीटीवी कैमरा में देखा गया था. जिसका फुटेज आसपास के सभी थानों में भेजे गए थे. जिसके फलस्वरूप इलाके के कजरा तीन मुहानी के पास से बाइक को देखा गया. पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार को पकड़ा तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस के अनुसार पकड़ में आए अपराधी फैजुल होदा मूल रूप से सारण जिले का है, जबिक दूसरा साथी कैन्हया कुमार सूर्यगढ़ा के जकड़पुरा इलाके में रहता है. पूछताछ करने पर फैजुल होदा ने बताया कि लखीसराय में शुभम कुमार के द्वारा हथियार उपलब्ध कराया गया था. जिसके बाद शुभम को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि फैजुल हुदा पर कई राज्यों के थाने में केस दर्ज है. अपराधियों के पास से दो मोटरसाईकिल, एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और दो मोबाइल जब्त किया गया है. मामले में तीन और लोगों के नाम सामने आए है. जिन पर सत्यापन के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: दरभंगाः हत्या की नीयत से जा रहे अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

लखीसराय: बिहार के लखीसराय इलाके से पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार (Three Criminals Arrested In Lakhisarai) किया है. बताया जा रहा है कि वही के एक प्रोपर्टी डीलर की हत्या करने के लिए अपराधियों को 35 लाख रूपए की सुपारी मिली थी. उनके पास से एक पिस्टल सहित पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए है. इसके लिए अपराधियों ने बाइक भी चोरी कर ली थी. पिछले दस दिनों से वे हत्या के लिए रेकी कर रहे थे, लेकिन इससे पहले की अपराधी हत्या को अंजाम दे पाते पुलिस ने सभी को दबोच लिया.

यह भी पढ़ें: कटिहार: पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, सामारोह में कर रहा था हर्ष फायरिंग

गौरतलब है कि प्रोपर्टी डीलर को मारने के लिए इससे पहले भी 6 लाख रूपए की सुपारी दी गई थी, लेकिन उस समय भी पुलिस ने अपराधी को पकड़ लिया था. इस संबध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार (Sub Divisional Police Officer Ranjan Kumar) ने बताया कि जिले के रामगढ़ प्रखंड के अतंगर्त ग्राम बिल्लो के डकरा मोर नहर के पास से एक बाइक की चोरी की गई थी. बाइक चोरी करने में जिस बाइक का इस्तेमाल किया गया था, उस बाइक का नंबर सीसीटीवी कैमरा में देखा गया था. जिसका फुटेज आसपास के सभी थानों में भेजे गए थे. जिसके फलस्वरूप इलाके के कजरा तीन मुहानी के पास से बाइक को देखा गया. पुलिस ने पीछा कर बाइक सवार को पकड़ा तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस के अनुसार पकड़ में आए अपराधी फैजुल होदा मूल रूप से सारण जिले का है, जबिक दूसरा साथी कैन्हया कुमार सूर्यगढ़ा के जकड़पुरा इलाके में रहता है. पूछताछ करने पर फैजुल होदा ने बताया कि लखीसराय में शुभम कुमार के द्वारा हथियार उपलब्ध कराया गया था. जिसके बाद शुभम को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि फैजुल हुदा पर कई राज्यों के थाने में केस दर्ज है. अपराधियों के पास से दो मोटरसाईकिल, एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और दो मोबाइल जब्त किया गया है. मामले में तीन और लोगों के नाम सामने आए है. जिन पर सत्यापन के बाद कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: दरभंगाः हत्या की नीयत से जा रहे अपराधी को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 11, 2022, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.