लखीसराय: बिहार पंचायत चुनाव को लेकर जिले में पुलिस कप्तान ने तीन थाना के थानेदार सहित 30 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया है. इसकी जानकारी लखीसराय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें- पटना: जल जीवन हरियाली योजना फेल, पेयजल संकट का मंडरा रहा खतरा
बता दें कि अरविंद कुमार को रामगढ़ थानाध्यक्ष, अवधेश कुमार को हलसी थानाध्यक्ष और ज्योतिष कुमार को कजरा थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा लखीसराय, कवेया, बडहिया, सूर्यगढ़ा, हलसी, मानिकपुर, कजरा, मेदनी चौकी, तेतरहाट, अमहरा और किउल थाने में कुल 30 पुलिसकर्मियों को अनुसंधान को लेकर एएसआई का तबादला किया गया है.
लॉ एंड ऑर्डर को लेकर स्थानांतरण
इस संबंध में लखीसराय पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने फोन पर बताया कि जिले में पंचायती राज चुनाव और लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कई पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है, ताकि जिले में पंचायत चुनाव को शांति पूर्व तरीके से संपन्न कराया जा सके.