लखीसराय: बांस काटने गए एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया. जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत है. शव का पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
सांप काटने से व्यक्ति की मौत
घटना जिले के कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 का है. जहां रहने वाले काशी पासवान का पुत्र शिवबालक पासवान बांस काटने गया था. इस दौरान किसी जहरीले सांप ने उसे काट लिया. परिजनों के सहयोग से लखीसराय के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया. यहां डॉक्टर्स ने चिंताजनक हालत को देखते हुए उसे लखीसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन का कहना है कि घटना की सूचना कवैया थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.