ETV Bharat / state

लखीसराय के जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, सात जिंदा केन बम बरामद

लखीसराय में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान (Search operation against Naxalites in Lakhisarai) चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आज सुबह सुरक्षा बलों ने जंगल से सात जिंदा केन बम बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर..

raw
raw
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 7:55 PM IST

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन (Search operation in Lakhisarai) चलाया जा रहा है. जिले के पीरी बाजार में तीन दिनों के सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ और 207 बटालियन को जंगल से खोज के दौरान नक्सलियों के उपयोग करने वाले कई सामग्री मिले हैं, जिसे पुिलस ने जब्त कर लिया है. वहीं, आज सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने जंगल से सात जिंदा बम बरामद (Seven live can bombs recovered during search operation) किया है.

ये भी पढ़ें-एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन: बताया जा रहा है कि पीरी बाजार जंगल के कई इलाकों में पिछले तीन दिन से नक्सलियों की गतिविधि के साथ इनके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इस दौरान पीरी थाना के अतंगर्त लठिया, अमरासनी, सरसकोल में सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया. जहां रात्रि में लखीसराय एसपी पंकज कुमार के आदेश पर 207 कोबरा, 215 सीआरपीएफ और बीडीसीएस टीम 207 कोबरा और जिला पुलिस बल के विशेष टीम ने सरसकोल जंगल से सात जिंदा केन बम बरामद किया है. वहीं, दो दिन पूर्व भी इसी जंगल से नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च अभियान के तहत नक्सलियों के युज करने वाले कई सामग्री बरामद किया गया था.

सात जिंदा केन बम बरामद: इस संबध में नक्सल क्षेत्र के एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि "दो-तीन दिन से नक्सलियों की गतिविधि कुछ बडे़ घटना को अंजाम देने के फिराक में था. जिसके मनसुबे पर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया. इसको लेकर हमारे तीन बटालियन अलग-अलग जगहों पर सर्च अभियान चला रखा है. जिसमें दो दिन पूर्व नक्सलियों के कई युज करने वाले सामग्री बरामद किया गया है. आज भी सर्च अभियान के तहत 207 कोबरा, 215 सीआरपीएफ और बीडीसीएस टीम 207 कोबरा और जिला पुलिस बल के विशेष टीम ने सरसकोल जंगल से सुबह सात जिंदा केन बम बरामद किया है. जिसे जंगल में ही डीफ्यूज किया गया है. आगे भी नक्सलियों की खोज में सर्च अभियान चलाया जाएगा."

ये भी पढ़ें-गया में नक्सलियों के ठिकाने से विभिन्न बोर के 1787 जिंदा कारतूस मिले

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन (Search operation in Lakhisarai) चलाया जा रहा है. जिले के पीरी बाजार में तीन दिनों के सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ और 207 बटालियन को जंगल से खोज के दौरान नक्सलियों के उपयोग करने वाले कई सामग्री मिले हैं, जिसे पुिलस ने जब्त कर लिया है. वहीं, आज सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने जंगल से सात जिंदा बम बरामद (Seven live can bombs recovered during search operation) किया है.

ये भी पढ़ें-एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार

नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन: बताया जा रहा है कि पीरी बाजार जंगल के कई इलाकों में पिछले तीन दिन से नक्सलियों की गतिविधि के साथ इनके गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. इस दौरान पीरी थाना के अतंगर्त लठिया, अमरासनी, सरसकोल में सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया. जहां रात्रि में लखीसराय एसपी पंकज कुमार के आदेश पर 207 कोबरा, 215 सीआरपीएफ और बीडीसीएस टीम 207 कोबरा और जिला पुलिस बल के विशेष टीम ने सरसकोल जंगल से सात जिंदा केन बम बरामद किया है. वहीं, दो दिन पूर्व भी इसी जंगल से नक्सलियों के छिपे होने की सूचना पर सर्च अभियान के तहत नक्सलियों के युज करने वाले कई सामग्री बरामद किया गया था.

सात जिंदा केन बम बरामद: इस संबध में नक्सल क्षेत्र के एएसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि "दो-तीन दिन से नक्सलियों की गतिविधि कुछ बडे़ घटना को अंजाम देने के फिराक में था. जिसके मनसुबे पर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया. इसको लेकर हमारे तीन बटालियन अलग-अलग जगहों पर सर्च अभियान चला रखा है. जिसमें दो दिन पूर्व नक्सलियों के कई युज करने वाले सामग्री बरामद किया गया है. आज भी सर्च अभियान के तहत 207 कोबरा, 215 सीआरपीएफ और बीडीसीएस टीम 207 कोबरा और जिला पुलिस बल के विशेष टीम ने सरसकोल जंगल से सुबह सात जिंदा केन बम बरामद किया है. जिसे जंगल में ही डीफ्यूज किया गया है. आगे भी नक्सलियों की खोज में सर्च अभियान चलाया जाएगा."

ये भी पढ़ें-गया में नक्सलियों के ठिकाने से विभिन्न बोर के 1787 जिंदा कारतूस मिले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.