लखीसराय: बिहार में हॉट सीटों में एक मुंगेर लोकसभा सीट भी है. यहां मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और ललन सिंह के बीच टक्कर है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने नीलम देवी के पक्ष में लोगों से जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से नीलम देवी के पक्ष में वोट मांगा.
समीर कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं. लेकिन उनके मंत्रिमंडल के सामने मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड जैसा घिनौनी घटना हुई, राजधानी में आए दिन लूट, चोरी और हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं. प्रदेश में हर तरफ अराजकता का माहौल है.
नीलम देवी के पक्ष में मजबूत जनाधार
वहीं, मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में समीर कुमार सिंह ने लोगों से वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीलम देवी भारी मतों से चुनाव जीत रही हैं. इस सीट से महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में मजबूत जनाधार है. लोकसभा चुनाव के तीनों चरणों में महागठबंधन भारी मतों से चुनाव जीत रहा है.
इस सीट पर है कांटे की टक्कर
बता दें कि यहां से कांगेस के टिकट से नीलम देवी और जदयू के टिकट से ललन सिंह चुनावी मैदान में हैं. मुंगेर लोकसभा सीट से अंनत सिह की पत्नी नीलम देवी और सीएम नीतीश कुमार के करीबी ललन सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. ललन सिंह इस सीट से 15वीं लोकसभा चुनाव में एक बार जीत का स्वाद चख चुके हैं. वहीं. मोकामा विधायक अनंत सिंह का इस क्षेत्र में अच्छा दबदबा है. यहां लोकसभा के चौथे चरण में 29 अप्रैल को चुनाव है.