लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के नक्सल प्रभावित इलाका कजरा के नरोत्तमपुर हाई स्कूल मैदान सह एसएसबी कैंप में सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम का (social consciousness campaign organized at Lakhisarai) आयोजन किया गया. गौरतलब है कि इस अभियान को केन्द्र सरकार की तरफ से चलाया जा रहा है. इस मौके पर नक्सल अभियान के एसपी मोतीलाल और कजरा एसएसवी कमांडर शिवम कुमार सहित अन्य जवान मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: पासपोर्ट को लेकर जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक के जरिए दलालों से बचने की अपील
इस अभियान में जुड़ने नक्सल प्रभावित इलाके से सैकड़ों आदिवासी कार्यक्रम में पहुंचे थे. अभियान की शुरूआत राष्ट्रगीत से हुई. बता दें कि अभियान के तहत नक्सल प्रभावित इलाके के घने जंगल में रह रहे लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य हो रहा है. अभियान के अंतर्गत आदिवासियों के सामाजिक उत्थान, शिक्षा सुधार तथा अन्य विषयों पर जागरूक किया जाता है. इस मौके पर नक्सल प्रभावित इलाके के आए हुए महिलाओं और पुरुषों को मच्छरदानी, कॉपी, कलम, कटर, पेंसिल, कंपास सहित अन्य उपयोगी सामान वितरण किया गया।
नक्सल अभियान के एसपी मोतीलाल ने बताया कि पिछले 3 सालों से लगातार एसएसवी के द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास और रोजगार सहित सभी मुद्दों को इस अभियान के तहत समाधान करने की कोशिश की जा रही है. इस मौके पर कजरा कमांडेंट एसएसबी शुभम कुमार ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाके में रहने वाले आदिवासियों को मुख्यधारा से जोड़ने उन्हें सिलाई मशीन दिए गए है. इसके अलावा अन्य विकास योजनाओं का भी लाभ दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Buxar News : नमामि गंगे के तहत विशेष जागरूकता अभियान, लोगों ने ली गंगा को स्वच्छ रखने की शपथ
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP