लखीसराय: बिहार के लखीसराय में गंगास्नान कर अपने घर लौट रही एक एलआईसी एजेंट महिला की सड़क हादसे में मौत (Road Accident In Lakhisarai) हो गयी. वह अपने स्कूटी से सिमरिया में गंगा स्नान कर अपने घर हसनपुर लौट रही थी. इसी दौरान बायपास के पास तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी और रौंदते हुए निकल गया. महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और बायपास मुख्य सड़क को जाम कर दिया.
यह भी पढ़ें: गया में हादसे में महिला की मौत के बाद हंगामा, बस के शीशे तोड़े, देखें VIDEO
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही मौके पर लखीसराय अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी रौशन कुमार मौके पर पहुंच गए. दोनों पदाधिकारियों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वे काफी देर तक प्रदर्शनकारी सड़क पर डटे रहे. काफी मान मनव्वौल के बाद प्रदर्शनकारी माने और सड़क से जाम हट सका. इस बीच दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी है.
यह भी पढ़ें: Gaya Car Accident: बनारस से बोकारो जा रही कार रेलिंग से टकराई, दो की मौत
गंगा स्नान कर घर लौट रही थी मृतका: मृतक महिला की पहचान रेवी देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि महिला गंगा स्नान कर अपने घर स्कूटी से घर जा रही थी. इसी दौरान हाइवा वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी. हाइव चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.