ETV Bharat / state

लखीसराय: बिजली विभाग के कार्यालय के बाहर हंगामा, 71 कर्मियों को हटाने के खिलाफ प्रदर्शन - विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय

मौके पर मौजूद पुलिस ने आक्रोशित मानव बल को समझाने की कोशिश की. लेकिन वे लोग लगातार नारेबाजी करते रहे. वहीं, उनलोगों ने जिला थाना पहुंचकर कार्यपालक अभियंता के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है.

protest of manav bal outside electricity department in lakhisarai
बिजली विभाग के बाहर हंगामा
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 3:19 PM IST

लखीसराय: जिले के पुरानी बाजार स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय के बाहर मानव बल ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने बिजली विभाग के ईओ के खिलाफ खूब नारेबाजी की. हंगामे के कारण बिजली बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में कई लोग बगैर बिजली बिल जमा किए ही वापस लौट गए.

दोबारा बहाली न होने पर किया हंगामा
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यपालक अभियंता के बाहर मेन गेट पर ताला जड़ दिया. ताकि मानव बल अंदर घुस कर किसी तरह का नुकसान न करे. मानव बल ने हंगामे के दौरान विभागीय पदाधिकारियों और कर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए. दरअसल, बर्खास्त किए गए मानव बल में शामिल लोगों के अनुसार उनकी फिर से बहाली होनी थी. इसलिए वे लोग कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन उनकी ज्वाइनिंग न करते हुए पदाधिकारी वहां से निकल गए. जिस पर मानव बल ने बवाल काट दिया.

बिजली विभाग के बाहर मानव बल ने किया हंगामा

'बहाली के एवज में लिए गए है पैसे'
मानव बल में शामिल रमेश कुमार, रवीश कुमार, सर्वेश कुमार, कन्हैया कुमार, महेश, शशि, प्रकाश, चंदन सहित अन्य ने बताया कि बहाली के एवज उनसे डेढ़ लाख रुपए लिए गए है. ऐसे में जब उनलोगों को फिर से नहीं रखा गया, तो उनलोगों ने श्रम संसाधन विभाग पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. मानव बल ने बताया कि विभाग से उनलोगों को रखने का आदेश भी जारी हुआ था. लेकिन आदेश का उलंघन किया गया है. दोबारा निकली बहाली को अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया है. वहीं, उनलोगों ने डीएम से फरियाद भी लगाई पर नतीजा कुछ नहीं निकला.

ये भी पढ़ेंः बिहार में गिरा तापमान, आज छाए रहेंगे बादल, कल हो सकती है बारिश

मानव बल ने दर्ज कराया मामला
मौके पर मौजूद पुलिस ने आक्रोशित मानव बल को समझाने की कोशिश की. लेकिन वे लोग लगातार नारेबाजी करते रहे. वहीं, उनलोगों ने जिला थाना पहुंच कर कार्यपालक अभियंता के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है.

लखीसराय: जिले के पुरानी बाजार स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय के बाहर मानव बल ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने बिजली विभाग के ईओ के खिलाफ खूब नारेबाजी की. हंगामे के कारण बिजली बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में कई लोग बगैर बिजली बिल जमा किए ही वापस लौट गए.

दोबारा बहाली न होने पर किया हंगामा
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यपालक अभियंता के बाहर मेन गेट पर ताला जड़ दिया. ताकि मानव बल अंदर घुस कर किसी तरह का नुकसान न करे. मानव बल ने हंगामे के दौरान विभागीय पदाधिकारियों और कर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए. दरअसल, बर्खास्त किए गए मानव बल में शामिल लोगों के अनुसार उनकी फिर से बहाली होनी थी. इसलिए वे लोग कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन उनकी ज्वाइनिंग न करते हुए पदाधिकारी वहां से निकल गए. जिस पर मानव बल ने बवाल काट दिया.

बिजली विभाग के बाहर मानव बल ने किया हंगामा

'बहाली के एवज में लिए गए है पैसे'
मानव बल में शामिल रमेश कुमार, रवीश कुमार, सर्वेश कुमार, कन्हैया कुमार, महेश, शशि, प्रकाश, चंदन सहित अन्य ने बताया कि बहाली के एवज उनसे डेढ़ लाख रुपए लिए गए है. ऐसे में जब उनलोगों को फिर से नहीं रखा गया, तो उनलोगों ने श्रम संसाधन विभाग पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. मानव बल ने बताया कि विभाग से उनलोगों को रखने का आदेश भी जारी हुआ था. लेकिन आदेश का उलंघन किया गया है. दोबारा निकली बहाली को अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया है. वहीं, उनलोगों ने डीएम से फरियाद भी लगाई पर नतीजा कुछ नहीं निकला.

ये भी पढ़ेंः बिहार में गिरा तापमान, आज छाए रहेंगे बादल, कल हो सकती है बारिश

मानव बल ने दर्ज कराया मामला
मौके पर मौजूद पुलिस ने आक्रोशित मानव बल को समझाने की कोशिश की. लेकिन वे लोग लगातार नारेबाजी करते रहे. वहीं, उनलोगों ने जिला थाना पहुंच कर कार्यपालक अभियंता के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है.

Intro:Lakhisarai l bihar

bh_lk_02_mabav bal hangama_vis_2_7203787

Headlune..बहाली को लेकर बर्खास्त लखीसराय मानव बलों का हंगामा,कुल 71 कर्मियों को हटाने के खिलाफ किया प्रदर्शन

Date..12 dec 2019

Anchor..लखीसराय पुरानी बाजार विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय के बाहर बर्खास्त मानवबलों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। बिजली विभाग के ईओ के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे के कारण बिजली बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूर-दराज से आए लोगों को बगैर बिजली बिल जमा किए वापस घर लौट जाना पड़ा।हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यपालक अभियंता के बाहर मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया, ताकि मानव बल अंदर प्रवेश कर किसी तरह का नुकसान न करे।
मानव बलों ने हंगामे के दौरान विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। दरअसल, पूर्व में हटाए गए मानव बलों के अनुसार सोमवार को उनलोगों को पुन: काम पर लगाया जाना था। इसलिए सोमवार को वे लोग वहां पहुंचे, लेकिन ज्वाइनिंग न कराने के उद्देश्य से पदाधिकारी वहां से निकल गए। मानव बल रमेश कुमार, रवीश कुमार, सर्वेश कुमार, कन्हैया कुमार, महेश, शशि, प्रकाश, चंदन सहित अन्य ने बताया कि बहाली के एवज में मानव बलों से लाख-डेढ़ लाख रुपए भी लेने का आरोप लगाया। तकरीबन डेढ़ करोड़ के लेनदेन का काम उस दौरान चला। उनलोगों को जब पुन: रखा नहीं गया, तो उनलोगों ने श्रम संसाधन विभाग पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। विभाग से उनलोगों को रखने का आदेश भी हुआ। इस आदेश का भी उलंघन किया गया। पुन: बहाली निकली, फिर भी उनलोगों को नजरअंदाज कर दिया गया। उनलोगों ने डीएम से फरियाद लगाई, तो कार्रवाई का आश्वासन दिया। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण की सुनवाई के बाद आज गुरुवार को रखने की बात हुई थी। आज जैसे ही पहुंचे, तो अधिकारी गायब हो गए। मुख्य गेट की तालाबंदी की है। अंदर कुछ विभागीय कार्य चल रहा है। बिजली बिल जमा होने का काम 12 दिसंबर से होगा।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आक्रोशितों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने। हंगामे के दौरान मानव बलों ने विभागीय पदाधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की लखीसराय थाना पहुंच कर कार्यपालक अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पहुंच गए

Body:Lakhisarai l bihar

bh_lk_02_mabav bal hangama_vis_2_7203787

Headlune..बहाली को लेकर बर्खास्त लखीसराय मानव बलों का हंगामा,कुल 71 कर्मियों को हटाने के खिलाफ किया प्रदर्शन

Date..12 dec 2019

Anchor..लखीसराय पुरानी बाजार विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय के बाहर बर्खास्त मानवबलों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। बिजली विभाग के ईओ के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामे के कारण बिजली बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूर-दराज से आए लोगों को बगैर बिजली बिल जमा किए वापस घर लौट जाना पड़ा।हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यपालक अभियंता के बाहर मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया, ताकि मानव बल अंदर प्रवेश कर किसी तरह का नुकसान न करे।
मानव बलों ने हंगामे के दौरान विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। दरअसल, पूर्व में हटाए गए मानव बलों के अनुसार सोमवार को उनलोगों को पुन: काम पर लगाया जाना था। इसलिए सोमवार को वे लोग वहां पहुंचे, लेकिन ज्वाइनिंग न कराने के उद्देश्य से पदाधिकारी वहां से निकल गए। मानव बल रमेश कुमार, रवीश कुमार, सर्वेश कुमार, कन्हैया कुमार, महेश, शशि, प्रकाश, चंदन सहित अन्य ने बताया कि बहाली के एवज में मानव बलों से लाख-डेढ़ लाख रुपए भी लेने का आरोप लगाया। तकरीबन डेढ़ करोड़ के लेनदेन का काम उस दौरान चला। उनलोगों को जब पुन: रखा नहीं गया, तो उनलोगों ने श्रम संसाधन विभाग पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। विभाग से उनलोगों को रखने का आदेश भी हुआ। इस आदेश का भी उलंघन किया गया। पुन: बहाली निकली, फिर भी उनलोगों को नजरअंदाज कर दिया गया। उनलोगों ने डीएम से फरियाद लगाई, तो कार्रवाई का आश्वासन दिया। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण की सुनवाई के बाद आज गुरुवार को रखने की बात हुई थी। आज जैसे ही पहुंचे, तो अधिकारी गायब हो गए। मुख्य गेट की तालाबंदी की है। अंदर कुछ विभागीय कार्य चल रहा है। बिजली बिल जमा होने का काम 12 दिसंबर से होगा।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आक्रोशितों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने। हंगामे के दौरान मानव बलों ने विभागीय पदाधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की लखीसराय थाना पहुंच कर कार्यपालक अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए पहुंच गए

V.O1..विधुत मानव बल रमेश कुमार सिंह ने कहा कि कार्यपालक अभियंता के कहने पर हमलोगों नौकरी पर पुनः बहाल करने की बात कहा गया था। 4 अक्टूबर 2018 विद्युत विभाग में कार्यरत अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। इसके बाद कार्यपालक अभियंता के कहने पर 25 अक्टूबर 2018 को आधे कर्मी लौट आए। काम पर लौटे कर्मियों में से आधे कर्मियों को मनमाने तरीके से उन्होंने हटा दिया।
कुल 71 कर्मियों को हटा दिया गया। इस दौरान वैकल्पिक मानव बलों को बहाल कर लिया गया।

बाईट.. रमेश कुमार.. मानव बलConclusion:V.o 1..विधुत मानव बल रमेश कुमार सिंह ने कहा कि कार्यपालक अभियंता के कहने पर हमलोगों नौकरी पर पुनः बहाल करने की बात कहा गया था। 4 अक्टूबर 2018 विद्युत विभाग में कार्यरत अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। इसके बाद कार्यपालक अभियंता के कहने पर 25 अक्टूबर 2018 को आधे कर्मी लौट आए। काम पर लौटे कर्मियों में से आधे कर्मियों को मनमाने तरीके से उन्होंने हटा दिया।
कुल 71 कर्मियों को हटा दिया गया। इस दौरान वैकल्पिक मानव बलों को बहाल कर लिया गया।

बाईट.. रमेश कुमार.. मानव बल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.