लखीसराय: जिले के पुरानी बाजार स्थित विद्युत कार्यपालक अभियंता कार्यालय के बाहर मानव बल ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने बिजली विभाग के ईओ के खिलाफ खूब नारेबाजी की. हंगामे के कारण बिजली बिल जमा करने आए उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में कई लोग बगैर बिजली बिल जमा किए ही वापस लौट गए.
दोबारा बहाली न होने पर किया हंगामा
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्यपालक अभियंता के बाहर मेन गेट पर ताला जड़ दिया. ताकि मानव बल अंदर घुस कर किसी तरह का नुकसान न करे. मानव बल ने हंगामे के दौरान विभागीय पदाधिकारियों और कर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए. दरअसल, बर्खास्त किए गए मानव बल में शामिल लोगों के अनुसार उनकी फिर से बहाली होनी थी. इसलिए वे लोग कार्यालय पहुंचे थे. लेकिन उनकी ज्वाइनिंग न करते हुए पदाधिकारी वहां से निकल गए. जिस पर मानव बल ने बवाल काट दिया.
'बहाली के एवज में लिए गए है पैसे'
मानव बल में शामिल रमेश कुमार, रवीश कुमार, सर्वेश कुमार, कन्हैया कुमार, महेश, शशि, प्रकाश, चंदन सहित अन्य ने बताया कि बहाली के एवज उनसे डेढ़ लाख रुपए लिए गए है. ऐसे में जब उनलोगों को फिर से नहीं रखा गया, तो उनलोगों ने श्रम संसाधन विभाग पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. मानव बल ने बताया कि विभाग से उनलोगों को रखने का आदेश भी जारी हुआ था. लेकिन आदेश का उलंघन किया गया है. दोबारा निकली बहाली को अधिकारियों ने नजरअंदाज कर दिया है. वहीं, उनलोगों ने डीएम से फरियाद भी लगाई पर नतीजा कुछ नहीं निकला.
ये भी पढ़ेंः बिहार में गिरा तापमान, आज छाए रहेंगे बादल, कल हो सकती है बारिश
मानव बल ने दर्ज कराया मामला
मौके पर मौजूद पुलिस ने आक्रोशित मानव बल को समझाने की कोशिश की. लेकिन वे लोग लगातार नारेबाजी करते रहे. वहीं, उनलोगों ने जिला थाना पहुंच कर कार्यपालक अभियंता के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है.