लखीसराय: जिले के मंथना भवन के एनआईसी में बैठक हुई. ये बैठक बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर की गई. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह बैठक की.
ये भी पढ़ें- लखीसराय: कोरोना मरीज मिलने के बाद जिला समाहरणालय भवन को किया गया सैनिटाइज
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बिहार के तमाम जिलाधिकारियों और सिविल सर्जन के साथ बैठक की. इस बैठक में कई दिए दिशा-निर्देश दिए गए.
स्वास्थ्य संबंधी दी गई जानकारी
बैठक के बाद सदर अस्पताल के प्रबंधक नंद किशोर भारती ने बताया कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कई सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने और स्वास्थ्य संबंधी मदद के बारे में जानकारी दी गई. वहीं, बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, सिविल सर्जन सुरेंद्र कुमार चौधरी और डॉ. अशोक कुमार, डॉ. विपिन कुमार के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.