लखीसराय: स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग में सचिव ने जिले में कोरोना की स्थिति जैसे मरीजों की संख्या, अस्पतालों में पीड़ितों के लिए की गई व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की और दिशा निर्देश दिए.
स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की जानकारी ली
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने लखीसराय के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह और सिविल सर्जन देवेंद्र कुमार चौधरी सहित तमाम जिलापदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 को लेकर की जा रही सभी गतिविधियों पर चर्चा की. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किये जा रहे कार्यों का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- 20 घंटे तक पड़ी रही संक्रमित की डेड बाॅडी, वहीं होता रहा मरीजों का इलाज
इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के मरीजों की संख्या और उनके उपचार सहित तमाम जानकारी ली और दिशा-निर्देश दिये. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. नाइट फर्फ्यू के बाद भी तेजी से फैल रहा संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है.