ETV Bharat / state

लखीसराय: खंडहर में बदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, इलाज के लिए जाना पड़ता है 10 किमी दूर - प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र

स्वास्थ्य केंद्र किसी भूत बंगले से कम नहीं लगता. वहीं यहां पर कोई कर्मी भी मौजूद नहीं रहते, जिससे गांव के लोगों को इलाज के लिए 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है.

खंडहर में तब्दील हुआ प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 10:54 AM IST

लखीसराय: जिले के सदायबीघा गांव के प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बुरा हो चला है. इसकी हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि दूर से देखने में यह स्वास्थ्य केंद्र किसी भूत बंगले से कम नहीं लगता. वहीं यहां पर कोई कर्मी भी मौजूद नहीं रहता, जिससे गांव के लोगों को इलाज के लिए 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. हालांकि हाल में नए भवन का निर्माण तो करवाया गया है, लेकिन इसमें अभी अन्य सुविधाएं नहीं आयी है.

primary health center lakhisarai
इलाज के लिए लोगों को होती है परेशानी

स्वास्थ्य केंद्र बना भूत बंगला
दरअसल, जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में सदायबीघा गांव में सालों पहले प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाया गया. लेकिन यहां कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं आते. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि स्वास्थ्य की हालत भूत बंगले जैसे लगती है, जिसके बाद वहीं नजदीक में प्रशासन की ओर से एक नये भवन का निमार्ण करवाया गया, लेकिन इसमें भी सालों से सुविधाओं का अभाव है.

खंडहर में तब्दील हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

स्वास्थ्य कर्मी ने नहीं रखा यहां कभी कदम
ग्रामीण मुकेश कुमार ने बताया कि जब भी कोई बीमार पड़ता है तो उन्हें प्राथिमिक इलाज के लिए 10 किलोमीटर दूर लखीसराय या बड़हिया के रेफरल अस्पताल जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यहां ऐंबुलेंस की भी सुविधा नहीं है, जिससे कभी-कभी गंभीर रुप से बीमार लोगों के जान पर बन आती है.

लिखित शिकायत पर भी नहीं लिया गया एक्शन
स्थानीय संजय सिंह ने कहा कि लिखित शिकायत देने के बावजूद भी आज तक स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि हमारी बात डीएम तक नहीं पहुंच सकी, जिससे इस बात को नजरअंदाज कर दिया गया है.

लखीसराय: जिले के सदायबीघा गांव के प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बुरा हो चला है. इसकी हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि दूर से देखने में यह स्वास्थ्य केंद्र किसी भूत बंगले से कम नहीं लगता. वहीं यहां पर कोई कर्मी भी मौजूद नहीं रहता, जिससे गांव के लोगों को इलाज के लिए 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. हालांकि हाल में नए भवन का निर्माण तो करवाया गया है, लेकिन इसमें अभी अन्य सुविधाएं नहीं आयी है.

primary health center lakhisarai
इलाज के लिए लोगों को होती है परेशानी

स्वास्थ्य केंद्र बना भूत बंगला
दरअसल, जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र में सदायबीघा गांव में सालों पहले प्राथिमिक स्वास्थ्य केंद्र बनवाया गया. लेकिन यहां कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं आते. जिसके कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. बताया जाता है कि स्वास्थ्य की हालत भूत बंगले जैसे लगती है, जिसके बाद वहीं नजदीक में प्रशासन की ओर से एक नये भवन का निमार्ण करवाया गया, लेकिन इसमें भी सालों से सुविधाओं का अभाव है.

खंडहर में तब्दील हुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

स्वास्थ्य कर्मी ने नहीं रखा यहां कभी कदम
ग्रामीण मुकेश कुमार ने बताया कि जब भी कोई बीमार पड़ता है तो उन्हें प्राथिमिक इलाज के लिए 10 किलोमीटर दूर लखीसराय या बड़हिया के रेफरल अस्पताल जाना पड़ता है. उन्होंने कहा कि यहां ऐंबुलेंस की भी सुविधा नहीं है, जिससे कभी-कभी गंभीर रुप से बीमार लोगों के जान पर बन आती है.

लिखित शिकायत पर भी नहीं लिया गया एक्शन
स्थानीय संजय सिंह ने कहा कि लिखित शिकायत देने के बावजूद भी आज तक स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर कोई ठोस कदम नहीं लिया. उन्होंने कहा कि हमारी बात डीएम तक नहीं पहुंच सकी, जिससे इस बात को नजरअंदाज कर दिया गया है.

Intro:लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सदायबीघा गांव में बरसो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना है लेकिन कोई स्वास्थ्य कर्मी वहां नहीं पहुंचते हैं।उस भवन की स्थिति किसी भूत बंगला से कम नहीं दिखता । हालांकि बगल में नए भवन का नव निर्माण हुआ है लेकिन खिड़की दरवाजा लगने की वाट जोह रहाBody:लखीसराय/बिहार

स्लग:-बदहाल स्वस्थ केंद्र

एंकर:-बदहाल है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज तक सदायबीघा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं पहुंच सके स्वास्थ्य कर्मी।लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सदायबीघा गांव में बरसो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना है लेकिन कोई स्वास्थ्य कर्मी वहां नहीं पहुंचते हैं।उस भवन की स्थिति किसी भूत बंगला से कम नहीं दिखता । हालांकि बगल में नए भवन का नव निर्माण हुआ है लेकिन खिड़की दरवाजा लगने की वाट जोह रहा है जिस कारण वहां के स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है तब जाकर मरीज को प्राथमिक उपचार हो पाता है उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य हेतू लखीसराय या बड़हिया के रेफरल अस्पताल जाकर प्राथमिक इलाज करा पाते हैं। स्वास्थ्य भवन व कर्मी होने पर शायद एंबुलेंस की व्यवस्था का लाभ भी स्थानीय लोग उठा पाते लेकिन जब कर्मी ही नहीं पहुंचते तो एंबुलेंस कहां नसीब होगा। स्थानीय द्वारा लिखित शिकायत के बावजूद आज तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया।न ही जिला अधिकारी तक तो बात पहुंच सकी।
Vol.स्थानीय ने मुकेश कुमार ने बताया कि यहां ना तो कोई कर्मचारी आते हैं ना ही कोई पदाधिकारी जबकि यहाँ के नाम पर कार्यरत जरूर हैं।ऐसा लग रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र को खुद इलाज की जरूरत है। मौखिक और लिखित दिए लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।
VOL 2.स्थानीय संजय सिंह ने बताया कि जब से यह बना है तब से ऐसे ही देख रहे हैं आज तक कोई इसमें इलाज करने को बैठा ही नहीं है हम लोग इलाज कराने के लिए बड़हिया या लखीसराय जाते हैं सरकार दोषी है हम लोग बड़ी मुश्किल से अपना इलाज दूर जाकर कराते हैं।Conclusion:लखीसराय/बिहार

स्लग:-बदहाल स्वस्थ केंद्र

एंकर:-बदहाल है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आज तक सदायबीघा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नहीं पहुंच सके स्वास्थ्य कर्मी।लखीसराय जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सदायबीघा गांव में बरसो से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बना है लेकिन कोई स्वास्थ्य कर्मी वहां नहीं पहुंचते हैं।उस भवन की स्थिति किसी भूत बंगला से कम नहीं दिखता । हालांकि बगल में नए भवन का नव निर्माण हुआ है लेकिन खिड़की दरवाजा लगने की वाट जोह रहा है जिस कारण वहां के स्थानीय लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए 10 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है तब जाकर मरीज को प्राथमिक उपचार हो पाता है उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य हेतू लखीसराय या बड़हिया के रेफरल अस्पताल जाकर प्राथमिक इलाज करा पाते हैं। स्वास्थ्य भवन व कर्मी होने पर शायद एंबुलेंस की व्यवस्था का लाभ भी स्थानीय लोग उठा पाते लेकिन जब कर्मी ही नहीं पहुंचते तो एंबुलेंस कहां नसीब होगा। स्थानीय द्वारा लिखित शिकायत के बावजूद आज तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई एक्शन नहीं लिया।न ही जिला अधिकारी तक तो बात पहुंच सकी।
Vol.स्थानीय ने मुकेश कुमार ने बताया कि यहां ना तो कोई कर्मचारी आते हैं ना ही कोई पदाधिकारी जबकि यहाँ के नाम पर कार्यरत जरूर हैं।ऐसा लग रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र को खुद इलाज की जरूरत है। मौखिक और लिखित दिए लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ।
VOL 2.स्थानीय संजय सिंह ने बताया कि जब से यह बना है तब से ऐसे ही देख रहे हैं आज तक कोई इसमें इलाज करने को बैठा ही नहीं है हम लोग इलाज कराने के लिए बड़हिया या लखीसराय जाते हैं सरकार दोषी है हम लोग बड़ी मुश्किल से अपना इलाज दूर जाकर कराते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.