लखीसराय: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि आगामी चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन को हाई अलर्ट कर दिया गया है.
एसपी ने बताया कि कुल 92 लोगों पर सीसीए लगाने का प्रस्ताव पुलिस विभाग को दिया गया है. वहीं लंबित कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चुनाव को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में पारा मिलिट्री फोर्स की मांग बिहार सरकार और पुलिस विभाग मुख्यालय को दी गयी है.
सभी तैयारियां पूरी
एसपी ने बताया कि जिले में 28 अक्टूबर को मतदान होना है. जिसमें सभी मतदान केन्द्रों पर पुलिस बल कर्मी की नियुक्ति के अलावे एस्सेल फोर्स और पारा मेडिकल फोर्स मौजूद रहेंगे. सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता के अनुकूल पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है. जिले में आने के लिए सभी चौक और बॉर्डर पर पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. हमारे द्वारा सभी योजनाओं पर तय समय पर कार्य किया जाएगा.