लखीसराय: महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में रविवार को जमकर हंगामा किया. मामला जिले के लखीसराय-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर निजी लता नर्सिंग होम का है. इलाज के दौरान प्रसूता की मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत करवाया.
गौरतलब है कि सदर अस्पताल से मरीज को बहला-फुसलाकर निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था. जहां इलाज के दौरान खून चढ़ाते समय महिला की हालत बिगड़ने लगी. हालत बिगड़ते देख महिला को दूसरे अस्पताल रेफर करके अस्पतालकर्मी अस्पताल बंद करके भाग गए. अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही प्रसूता की मौत हो गई. महिला की मौत से आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में जमकर हंगामा किया.
'दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई'
घटना के बाद पुलिस और सदर एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया. साथ ही पुलिस ने निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया. मामले में लखीसराय एसडीएम ने बताया कि घटना की पूरी जांच की जा रही है. मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नर्सिंग होम को सील करने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
'डाक्टर की लापरवाही से हुई महिला की मौत'
वहीं, मृतक के परिजन नीरज कुमार ने बताया कि मृतक नीतू देवी को ऑपरेशन के दौरान शिशु का जन्म हुआ था. जिसके बाद मरीज को कमजोरी होने की बात कहकर चिकित्सक ब्लड चढ़ाने लगे. ब्लड चढ़ाने के दौरान महिला की हालत बिगड़ने लगी. हालत बिगड़ते देख डॅाक्टरों ने उसे जमुई रेफर कर दिया. जहां जमुई स्थित डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. साथ ही नीरज ने आरोप लगाते हुए कहा कि डाक्टर की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है.