ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प, सड़कों पर उतरे लोग - Lokayukta

महादलित परिवार अतिक्रमण के खिलाफ सड़कों पर उतर पड़े. लोगों ने बीच सड़क पर लेटकर विरोध किया. वहीं, एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर भी पड़े.

अतिक्रमण के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 4:36 PM IST

लखीसराय: जिले के आरके उच्च विद्यालय के मैदान में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर हंगामा हुआ. लोकायुक्त के आदेशानुसार शहर के बीचों-बीच आरके उच्च विद्यालय की जमीन पर भारी पुलिस बल और दंडाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया.

प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
इस दौरान महादलित परिवार ने सड़कों पर से घर नहीं हटाने की अपील की. गरीब महादलित परिवार प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर पड़े. लोगों ने बीच सड़क पर लेटकर विरोध किया. वहीं, एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर भी पड़े, बाद में जिला प्रशासन ने उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा.

lakhisarai encroachment
अतिक्रमण हटाता बुलडोजर

अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक इंतजाम
डीएम ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया. गठित टीम में सीओ रमेश कुमार के साथ टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार, सुर्यगढा सीओ सुमित आनंद के साथ बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को तैनात किया गया. सीनियर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला भूअर्जन पदाधिकारी परमानंद कुमार के साथ एसपी मनीष कुमार के अलावा नगर परिषद से लोडर, जेसीबी मशीन, बुलडोजर, ट्रैक्टर सहित मजदूरों के व्यापक इंतजाम किए गए थे.

lakhisarai encroachment
लोगों को समझाती पुलिस

सीपीएम लीडर पहुंचे घटनास्थल
लखीसराय सीपीएम लीडर मोती साव ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी आदेश दिया गया हो वह सब ठीक है, लेकिन पहले इन गरीब परिवारों को बसाने के लिए भूमि की व्यवस्था की जानी चाहिए थी.

lakhisarai encroachment
हंगामा करती स्थानीय जनता

अब हम लोग कहां जाएंगे- पीड़ित
अतिक्रमण के शिकार पीड़ित युवक ने कहा कि जिला प्रशासन को सबसे पहले हम गरीबों को बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन वह बिना नोटिस दिए हम लोग को उजाड़ रहे हैं. अब हम लोग कहां जाएंगे. किसके पास रहेंगे. पूरे परिवार का हाल बेहाल हो जाएगा. अब आप लोग ही हमें सहारा दीजिए.

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और पब्लिक के बीच हंगामा

लोकायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई- सीईओ
सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि लोकायुक्त के निर्देश पर लखीसराय डीएलपी एंड क्लब, पथला घाट के रास्ते बसे सभी घरों को अतिक्रमण के तहत हटाया जा रहा है. केआरके उच्च विद्यालय की भूदाता सदस्य जुगल किशोर खेतान की ओर से अतिक्रमण को लेकर लोकायुक्त के पास परिवाद दायर किया गया था, उसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.

लखीसराय: जिले के आरके उच्च विद्यालय के मैदान में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर हंगामा हुआ. लोकायुक्त के आदेशानुसार शहर के बीचों-बीच आरके उच्च विद्यालय की जमीन पर भारी पुलिस बल और दंडाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया.

प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
इस दौरान महादलित परिवार ने सड़कों पर से घर नहीं हटाने की अपील की. गरीब महादलित परिवार प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर उतर पड़े. लोगों ने बीच सड़क पर लेटकर विरोध किया. वहीं, एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर भी पड़े, बाद में जिला प्रशासन ने उन्हें एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा.

lakhisarai encroachment
अतिक्रमण हटाता बुलडोजर

अतिक्रमण हटाने के लिए व्यापक इंतजाम
डीएम ने पांच सदस्यीय टीम का गठन किया. गठित टीम में सीओ रमेश कुमार के साथ टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार, सुर्यगढा सीओ सुमित आनंद के साथ बड़ी संख्या में अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को तैनात किया गया. सीनियर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला भूअर्जन पदाधिकारी परमानंद कुमार के साथ एसपी मनीष कुमार के अलावा नगर परिषद से लोडर, जेसीबी मशीन, बुलडोजर, ट्रैक्टर सहित मजदूरों के व्यापक इंतजाम किए गए थे.

lakhisarai encroachment
लोगों को समझाती पुलिस

सीपीएम लीडर पहुंचे घटनास्थल
लखीसराय सीपीएम लीडर मोती साव ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी आदेश दिया गया हो वह सब ठीक है, लेकिन पहले इन गरीब परिवारों को बसाने के लिए भूमि की व्यवस्था की जानी चाहिए थी.

lakhisarai encroachment
हंगामा करती स्थानीय जनता

अब हम लोग कहां जाएंगे- पीड़ित
अतिक्रमण के शिकार पीड़ित युवक ने कहा कि जिला प्रशासन को सबसे पहले हम गरीबों को बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी, लेकिन वह बिना नोटिस दिए हम लोग को उजाड़ रहे हैं. अब हम लोग कहां जाएंगे. किसके पास रहेंगे. पूरे परिवार का हाल बेहाल हो जाएगा. अब आप लोग ही हमें सहारा दीजिए.

अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और पब्लिक के बीच हंगामा

लोकायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई- सीईओ
सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि लोकायुक्त के निर्देश पर लखीसराय डीएलपी एंड क्लब, पथला घाट के रास्ते बसे सभी घरों को अतिक्रमण के तहत हटाया जा रहा है. केआरके उच्च विद्यालय की भूदाता सदस्य जुगल किशोर खेतान की ओर से अतिक्रमण को लेकर लोकायुक्त के पास परिवाद दायर किया गया था, उसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही है.

Intro:लखीसराय केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में अतिक्रमण मकान पर बुलडोजर चला। लोकायुक्त के आदेशानुसार शहर के बीचोबीच के आर के उच्च विद्यालय के जमीन पर भारी पुलिस बल व दंडाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने के दौरान एवं महादलित परिवारों के साथ घंटों बकवास हुआ। इनके विरोध को पुलिस प्रशासन को झेलना पड़ा। इस दौरान महादलित परिवार ने सड़कों पर जमकर आशियाना नहीं तोड़ने के लिए आरजू विनती करते रहे। वहीं एक बुजुर्ग बेहोश होकर अचेत अवस्था में सड़कों पर गिर गए जिसे बाद में जिला प्रशासन द्वारा एंबुलेंस मंगाकर उसे सदर अस्पताल भेजा गया। अभी भी अतिक्रमण तोड़ने का सिलसिला जारी है


Body:bh_lki_atikarman par cala buldozar_Visual/ pakkage_1_byte_3_2019_7203787

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर,
-- गरीब महादलित परिवार प्रशासन के खिलाफ उतरे सड़कों पर, -- बीच सड़कों पर सो कर जमकर किया विरोध

anchor _ लखीसराय केआरके उच्च विद्यालय के जमीन पर तथाकथित अतिक्रमण पर चला बुलडोजर। लोकायुक्त के आदेशानुसार शहर के बीचोबीच के आर के उच्च विद्यालय के जमीन से रविवार को भारी पुलिस बल व दंडाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाया गया।
लोकायुक्त के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने के लिए जिले के कई मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को तैनात की गई ।
डीएम द्वारा पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया , गठित टीम में सी ओ रमेश कुमार के साथ टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार, सुर्यगढा सी ओ सुमित आनंद के साथ सुर्यगढा थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पिपरिया वी डी ओ शत्रुघ्न कुमार सिंह के साथ चानन थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, बड़हिया सी ओ राम आगर ठाकुर के साथ तेतरहट थानाध्यक्ष संजीव कुमार ,सुर्यगढा वी डी ओ अभिषेक पाराशर के साथ बड़हिया थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडे को अतिक्रमण हटाने के लिए तैनात किया गया।
वहीं सीनियर मजिस्ट्रेट के रूप में जिला भू अर्जन पदाधिकारी परमानंद कुमार के साथ एसपी मनीष कुमार ,डीसीएलआर कुमार मौजूद थे। इसके अलावा नगर परिषद से लोडर ,जेसीबी मशीन, बुलडोजर, ट्रैक्टर सहित मजदूरों के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

डीएलपी क्लब के सदस्यों ने भवन नहीं तोड़ने के लिए अधिकारियों के समक्ष घंटों मिन्नतें करते रहे परंतु अधिकारियों ने उनकी एक नहीं सुनी नगर पालिका के बुलडोजर चंद मिनटों में क्लब के भवन को धराशाई कर दिया और डीएलपी क्लब के सदस्य उदास होकर अपने अपने घर लौट गए।

वहीं दूसरी तरफ पर जिला प्रशासन जैसे ही पथला घाट के पास पहुंचे तो वहां सेकड़ों गरीब महादलित परिवार सड़क पर सोकर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।।
इन गरीबों के सड़कों पर से पुलिस को हटाने में घंटो मशक्कत करनी पड़ी लेकिन फिर भी हटाने में असफल रहे।
महिला सड़कों पर सो कर अपना विरोध प्रदर्शन करते रहे। बाद में महिला पुलिस ने महिलाओं को खींच खींचकर हटाने की कोशिश किया। सभी रोते बिलखते आशियाना नहीं तोड़ने की आरजू विनती करते रहे ।
पुलिस जबरन इनके घरों के चौखट दरवाजे तोड़ने लगे। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। गरीब महादलित परिवार सड़कों पर बुलडोजर के आगे और चिल्लाते रहे परंतु किसी ने उनकी एक नहीं सुनी।
अचानक 1:00 बजे के बाद तेज गरज के साथ बारिश होने लगी और बारिश का फायदा उठाकर पुलिस प्रशासन ने उन गरीबों के आशियाना पर बुलडोजर चला दिया। इस दौरान महादलित परिवार के एक बुजुर्ग बेहोश होकर गिर पड़े जिसे जिला प्रशासन ने एंबुलेंस मांगा कर उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया।

V,O 1,,, लखीसराय सीपीएम लीडर मोती साव ने कहा कि सरकार द्वारा जो भी आदेश दिया गया हो वह सब ठीक है। लेकिन पहले इन गरीब परिवारों को बसाने के लिए भूमि की व्यवस्था की जानी चाहिए थी । लखीसराय के विधायक सह लेबर मिनिस्टर विजय कुमार सोया हुआ है ।गरीब परिवार को राहत दिलाना चाहिए। परंतु वोट लेने के समय आम आदमी से वोट ले लेते हैं और जब गरीबों के आशियाना उजड़ रहा है तो सोए हुए हैं। गरीब परिवार के साथ अन्याय है। इनके हक -हुकूक के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

byte--moti sah,,C P M Leadar

V,O 2,, अतिक्रमण के शिकार पीड़ित युवक ने कहा कि जिला प्रशासन को सबसे पहले हम गरीबों को बसाने की व्यवस्था करनी चाहिए थी। लेकिन वह बिना नोटिस दिए हम लोग को उजाड़ रहे हैं। अब हम लोग कहां जाएंगे। किसके पास रहेंगे। पूरे परिवार का हाल बेहाल हो जाएगा। अब आप लोग ही हमें सहारा दिजिए।

बाईट'- पीड़ित महा दलित युवक

V,O 3- सीईओ रमेश कुमार ने बताया कि लोकायुक्त के निर्देश पर लखीसराय डीएलपी एंड क्लब, पथला घाट के रास्ते बसे सभी घरों को अतिक्रमण के तहत हटाया जा रहा है । केआरके उच्च विद्यालय की भूदाता सदस्य जुगल किशोर खेतान के द्वारा अतिक्रमण को लेकर लोकायुक्त के यहां परिवाद दायर किया गया था ।उसी के तहत यह कार्रवाई की जा रही है।

byte--ramesh kumar,,C,O


Conclusion:लखीसराय जिले के केआरके उच्च विद्यालय के जमीन पर लोकायुक्त के आदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए घंटों जद्दोजहद करना पड़ा। डीएलपी क्लब के भवन को गिराने के बाद जैसे ही पथला घाट स्थित महादलित परिवारों को घर तोड़ने के लिए पहुंचे। महादलित परिवारों के विरोध का कोप भाजन बनना पड़ा। तकरीबन 2 घंटों के बाद तेज बारिश होने के पश्चात ही इनके घरों को तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन आगे बढ़ पाई ।हालांकि उनके घरों को तो तोड़ दिया गया लेकिन अब तमाम परिवार सड़कों पर आ गये । उनका हाल बेहाल हो जाएगा । तोड़ने के पहले उन गरीब परिवारों को बसाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए थी। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं किए जाने से स्थानीय नागरिकों के बीच भी काफी आक्रोश देखा गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.