ETV Bharat / state

लखीसराय: पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की शराब, तस्कर मौके से फरार - Lakhisarai Police Captain Sushil Kumar

लखीसराय जिले की सुर्यगढ़ा पुलिस को भारी मात्रा में दियारा से शराब बरामद हुई हैं. गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कुल 102 कार्टन देशी और विदेशी शराब के बरामद किये है.

Lakhisarai
पुलिस ने भारी मात्रा में की देशी व विदेशी शराब बरामद
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 9:07 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 9:37 PM IST

लखीसराय: जिले के सुर्यगढ़ा प्रखंड थाना के अतंगर्त शाम्हों दियारा से पुलिस ने कुल 102 कार्टन देशी और विदेशी शराब बरामद किये है. दरअसल, पुलिस को शराब की तस्करी को लेकर बीती रात एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सूर्यगढ़ा पुलिस ने छापेमारी कर शराब को जब्त किया है. वहीं, पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

बता दें कि लखीसराय जिले की सुर्यगढ़ा पुलिस को भारी मात्रा में दियारा से शराब बरामद हुई है. मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय पुलिस कप्तान सुशील कुमार को शराब की तस्करी की बीती रात एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एसपी ने तत्काल एक टीम गठित कर बताये गये स्थान पर छापेमारी की योजना बनायी.

पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की शराब

वहीं, सूर्यगढ़ा पूलिस जब मौक पर पहुंची तो हथियार के बल पर शराब माफिया एक ट्रक से शराब को उतार कर एक नाव के सहारे लखीसराय और अन्य जगहों पर भेजने की फिराक में थे, लेकिन इसी बीच पुलिस को देख शराब माफिया शराब छोड़कर मौके से फरार हो गये. जिसके बाद पुलिस ने शराब के ट्रक को जब्त कर बेगूसराय रोड़ से होते हुए लखीसराय लायी, इसके बाद सभी शराब को एक नाव के सहारे सूर्यगढ़ा थाना लया गया.

लाखों की शराब बरामद

लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने पकड़ी गई शराब के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान सीआर 750 एम.एल के 12 कार्टन, राॅयल ब्लू 350 एम.एल के 48 कार्टन वहीं, इसी कंपनी के 180 एम.एल 47 कार्टन सहित 2 कार्टन बीयर बरामद की गई है, उन्होंने बताया कि शराबों की कीमत लाखों से ऊपर है. वहीं, उन्होंने बताया की सूचना के मुताबिक अपराधी शराब माफिया का पता चल गया है.

लखीसराय: जिले के सुर्यगढ़ा प्रखंड थाना के अतंगर्त शाम्हों दियारा से पुलिस ने कुल 102 कार्टन देशी और विदेशी शराब बरामद किये है. दरअसल, पुलिस को शराब की तस्करी को लेकर बीती रात एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सूर्यगढ़ा पुलिस ने छापेमारी कर शराब को जब्त किया है. वहीं, पकड़ी गई शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है.

बता दें कि लखीसराय जिले की सुर्यगढ़ा पुलिस को भारी मात्रा में दियारा से शराब बरामद हुई है. मिली जानकारी के अनुसार लखीसराय पुलिस कप्तान सुशील कुमार को शराब की तस्करी की बीती रात एक गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एसपी ने तत्काल एक टीम गठित कर बताये गये स्थान पर छापेमारी की योजना बनायी.

पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की शराब

वहीं, सूर्यगढ़ा पूलिस जब मौक पर पहुंची तो हथियार के बल पर शराब माफिया एक ट्रक से शराब को उतार कर एक नाव के सहारे लखीसराय और अन्य जगहों पर भेजने की फिराक में थे, लेकिन इसी बीच पुलिस को देख शराब माफिया शराब छोड़कर मौके से फरार हो गये. जिसके बाद पुलिस ने शराब के ट्रक को जब्त कर बेगूसराय रोड़ से होते हुए लखीसराय लायी, इसके बाद सभी शराब को एक नाव के सहारे सूर्यगढ़ा थाना लया गया.

लाखों की शराब बरामद

लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने पकड़ी गई शराब के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान सीआर 750 एम.एल के 12 कार्टन, राॅयल ब्लू 350 एम.एल के 48 कार्टन वहीं, इसी कंपनी के 180 एम.एल 47 कार्टन सहित 2 कार्टन बीयर बरामद की गई है, उन्होंने बताया कि शराबों की कीमत लाखों से ऊपर है. वहीं, उन्होंने बताया की सूचना के मुताबिक अपराधी शराब माफिया का पता चल गया है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.