लखीसराय: जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड की है. जहां बीती देर रात एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. मतृक की पहचान 45 वर्षीय सुदाम पासवान के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - गया में एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, शव को जलाया
गोतिया पर हत्या का आरोप
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी फुलवंती देवी ने बताया कि अपने ही लोगों के द्वारा लोहे की रॉड से सिर पर वार किया गया. जिससे मेरे पति की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि अपने ही गोतिया में पूर्व से केस चल रहा था, जिसको लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.
यह भी पढ़ें - जमुई: महिला का फंदे से लटका मिला शव, पति पर हत्या का आरोप
इस संबंध में रामगढ़ चौक थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर पेड़ के निकट शव को बरामद किया गया है. आपसी रंजिश में हत्या हुई है. मामले का अनुसंधान जारी है जल्दी हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.