लखीसराय: जिला समाहरणालय के धरनास्थल पर डीलर बहाली में भ्रष्टाचार को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी मुरली प्रसाद सिंह के खिलाफ अनशनकारी लगातार चार दिनों से अनशन पर बैठे हैं. अनियमितता के खिलाफ आमरण अनशन के चौथे दिन अनशनकारियों की हालत गंभीर होने लगी है.
डीएम ने जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया
अनशन तुड़वाने के लिए पदाधिकारी और दर्जनों नेताओं ने मिलकर प्रयास शुरू किया. लेकिन वो असफल रहे. हालांकि 96 घंटे बीत जाने के बावजूद डीएम साहब ने अनशनकारियों की सुध नहीं ली. लेकिन स्थानीय नेताओं के बात करने के बाद डीएम धरनास्थल पर पहुंचे और जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया.
जांच के लिए कमेटी गठित की जाएगी
समाजसेवी रत्नेश्वर पाण्डेय ने कहा कि जन वितरण प्रणाली के आवेदक को न्याय मिलेगा, तभी आमरण-अनशन टूटेगा. वहीं डीएम शोभेन्द्र कुमार चौधरी ने सभी को विश्वास दिलाया कि 15 दिनों के अंदर पीडीएस बहाली की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन पहले इसकी जांच की जाएगी. इसके लिए कमेटी गठन कर जांच शुरू की जाएगी.