लखीसरायः जिले के दो प्रखंडों में पैक्स का चुनाव जारी है. लखीसराय सदर प्रखंड में खगौर पैक्स केंद्र और महिसोना पैक्स केंद्र पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है.
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी
सदर प्रखंड में खगौर पैक्स केंद्र पर महिसोना पैक्स केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत 7 पैक्सो में 20 अध्यक्ष पद और 28 प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सदस्य पद के लिए चुनाव हो रहा है. प्रखंड के कुल 17598 पैक्स मतदाताओं के मतदान करने के लिए 26 बूथ का निर्माण किया गया है. जिसमें सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 3:00 बजे तक मतदान होना है.
प्रखंड में बनाए गए नियंत्रण कक्ष
चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर कूल 78 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. जो मतदान बॉक्स, घोषणा पत्र, मार्कर, मोहल्ला वोटर लिस्ट पीठासीन डायरी आदि कागजात के साथ बूथ पर तैनात है. प्रत्येक बूथ पर 3 मतदान कर्मी और 3 मतदान पदाधिकारी को नियुक्त किया गया. सभी बूथों पर पुलिस बल की नियुक्ति पर्याप्त मात्रा में की गई है. वहीं मतदान केंद्र के हर एक्टिविटी की जानकारी के लिए प्रखंड में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.
ये भी पढ़ेंः मधेपुराः सरकारी उदासीनता की शिकार छात्राएं, घोषणा के वर्षों बाद भी नहीं मिल रही मुफ्त उच्च शिक्षा
नियंत्रण कक्ष में की जा सकती है शिकायत
किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर मतदाता जारी किए गए मोबाइल नंबर 7739 72 3194 पर कर कॉल कर सकते हैं. मतदान करने के लिए मतदाता पहचान के लिए अपना दस्तावेज दिखाना अनिवार्य है. वैध पासपोर्ट, ड्राइवर लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र , आधार कार्ड, पहचान पत्र मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा निर्गत छात्र पहचान पत्र लाइब्रेरी कार्ड, बैंक और डाकघर का पासबुक, किसान पासबुक स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, के अलावा कई अन्य वैध दस्तावेज भी मतदाता अपने परिचय के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है.