ETV Bharat / state

लखीसरायः तीसरे चरण का पैक्स चुनाव जारी, मतदाताओं में उत्साह - लखीसराय में पैक्स चुनाव

मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है. किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर मतदाता जारी किए गए मोबाइल नंबर 7739 72 3194 पर कर कॉल कर सकते हैं.

lakhisarai
पैक्स चुनाव
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 1:23 PM IST

लखीसरायः जिले के दो प्रखंडों में पैक्स का चुनाव जारी है. लखीसराय सदर प्रखंड में खगौर पैक्स केंद्र और महिसोना पैक्स केंद्र पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है.

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी
सदर प्रखंड में खगौर पैक्स केंद्र पर महिसोना पैक्स केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत 7 पैक्सो में 20 अध्यक्ष पद और 28 प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सदस्य पद के लिए चुनाव हो रहा है. प्रखंड के कुल 17598 पैक्स मतदाताओं के मतदान करने के लिए 26 बूथ का निर्माण किया गया है. जिसमें सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 3:00 बजे तक मतदान होना है.

पैक्स चुनाव जारी

प्रखंड में बनाए गए नियंत्रण कक्ष
चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर कूल 78 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. जो मतदान बॉक्स, घोषणा पत्र, मार्कर, मोहल्ला वोटर लिस्ट पीठासीन डायरी आदि कागजात के साथ बूथ पर तैनात है. प्रत्येक बूथ पर 3 मतदान कर्मी और 3 मतदान पदाधिकारी को नियुक्त किया गया. सभी बूथों पर पुलिस बल की नियुक्ति पर्याप्त मात्रा में की गई है. वहीं मतदान केंद्र के हर एक्टिविटी की जानकारी के लिए प्रखंड में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

lakhisarai
पैक्स चुनाव के लिए पहुंचे मतदाता

ये भी पढ़ेंः मधेपुराः सरकारी उदासीनता की शिकार छात्राएं, घोषणा के वर्षों बाद भी नहीं मिल रही मुफ्त उच्च शिक्षा

नियंत्रण कक्ष में की जा सकती है शिकायत
किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर मतदाता जारी किए गए मोबाइल नंबर 7739 72 3194 पर कर कॉल कर सकते हैं. मतदान करने के लिए मतदाता पहचान के लिए अपना दस्तावेज दिखाना अनिवार्य है. वैध पासपोर्ट, ड्राइवर लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र , आधार कार्ड, पहचान पत्र मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा निर्गत छात्र पहचान पत्र लाइब्रेरी कार्ड, बैंक और डाकघर का पासबुक, किसान पासबुक स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, के अलावा कई अन्य वैध दस्तावेज भी मतदाता अपने परिचय के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है.

लखीसरायः जिले के दो प्रखंडों में पैक्स का चुनाव जारी है. लखीसराय सदर प्रखंड में खगौर पैक्स केंद्र और महिसोना पैक्स केंद्र पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है. चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह है.

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी
सदर प्रखंड में खगौर पैक्स केंद्र पर महिसोना पैक्स केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है. रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत 7 पैक्सो में 20 अध्यक्ष पद और 28 प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सदस्य पद के लिए चुनाव हो रहा है. प्रखंड के कुल 17598 पैक्स मतदाताओं के मतदान करने के लिए 26 बूथ का निर्माण किया गया है. जिसमें सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 3:00 बजे तक मतदान होना है.

पैक्स चुनाव जारी

प्रखंड में बनाए गए नियंत्रण कक्ष
चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर कूल 78 मतदान कर्मियों को लगाया गया है. जो मतदान बॉक्स, घोषणा पत्र, मार्कर, मोहल्ला वोटर लिस्ट पीठासीन डायरी आदि कागजात के साथ बूथ पर तैनात है. प्रत्येक बूथ पर 3 मतदान कर्मी और 3 मतदान पदाधिकारी को नियुक्त किया गया. सभी बूथों पर पुलिस बल की नियुक्ति पर्याप्त मात्रा में की गई है. वहीं मतदान केंद्र के हर एक्टिविटी की जानकारी के लिए प्रखंड में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

lakhisarai
पैक्स चुनाव के लिए पहुंचे मतदाता

ये भी पढ़ेंः मधेपुराः सरकारी उदासीनता की शिकार छात्राएं, घोषणा के वर्षों बाद भी नहीं मिल रही मुफ्त उच्च शिक्षा

नियंत्रण कक्ष में की जा सकती है शिकायत
किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर मतदाता जारी किए गए मोबाइल नंबर 7739 72 3194 पर कर कॉल कर सकते हैं. मतदान करने के लिए मतदाता पहचान के लिए अपना दस्तावेज दिखाना अनिवार्य है. वैध पासपोर्ट, ड्राइवर लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र , आधार कार्ड, पहचान पत्र मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा निर्गत छात्र पहचान पत्र लाइब्रेरी कार्ड, बैंक और डाकघर का पासबुक, किसान पासबुक स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, के अलावा कई अन्य वैध दस्तावेज भी मतदाता अपने परिचय के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है.

Intro:Lakhisarai l bihar

bh_lk_01_3sra charan pexchunav_vis_4_7203787

Headline..तीसरे चरण का पैक्स चुनाव शुरू

Date..13 dec 3019
Anchor..लखीसराय जिले के दो प्रखंडों मे आज पैक्स का चुनाव शुरू हो चुका है लखीसराय सदर प्रखंड में खगौर पैक्स केंद्र पर महिसोना पैक्स केंद्र पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है। बहीं रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत 7 पैक्सो में 20 अध्यक्ष पद एवं 28 प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सदस्य पद हेतु 51 सदस्य के लिए होगा मतदान प्रखंड के कुल पैक्स मतदाता 17598 को मतदान करने के लिए 26 बूथ का निर्माण किया गया है जिसमें सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 3:00 बजे तक मतदान होना है। जो सुबह से जारी है। Body:Lakhisarai l bihar

bh_lk_01_3sra charan pexchunav_vis_4_7203787

Headline..तीसरे चरण का पैक्स चुनाव शुरू

Date..13 dec 3019
Anchor..लखीसराय जिले के दो प्रखंडों मे आज पैक्स का चुनाव शुरू हो चुका है लखीसराय सदर प्रखंड में खगौर पैक्स केंद्र पर महिसोना पैक्स केंद्र पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है। बहीं रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत 7 पैक्सो में 20 अध्यक्ष पद एवं 28 प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सदस्य पद हेतु 51 सदस्य के लिए होगा मतदान प्रखंड के कुल पैक्स मतदाता 17598 को मतदान करने के लिए 26 बूथ का निर्माण किया गया है जिसमें सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 3:00 बजे तक मतदान होना है। जो सुबह से जारी है। मतदान के लिए मतदान केंद्र पर कूल 78 मतदान कर्मियों को लगाया गया है इन सभी को मतदान बॉक्स घोषणा पत्र चालान लिखा पत्र मार्कर मोहल्ला वोटर लिस्ट पीठासीन डायरी आदि कागजात देकर बूथ पर तैनात है प्रत्येक बूथ पर तीन मतदान कर्मी मतदान पदाधिकारी वन मतदान पदाधिकारी टू एवं मतदान पदाधिकारी 3 को नियुक्त किया गया है एवं सभी बूथों पर पुलिस बल की नियुक्ति पर्याप्त मात्रा में की गई है वहीं मतदान केंद्र के हर एक्टिविटी की जानकारी हेतु प्रखंड में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है अभ्यार्थी या आम मतदाताओं के द्वारा किसी प्रकार की शिकायत नियंत्रण कक्ष के द्वारा जारी किए गए मोबाइल नंबर 7739 72 3194 पर कर सकते हैं नियंत्रण कक्ष प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामगढ़ चौक विकास कुमार पांडे के नेतृत्व में किया गया है एवं उनके सहयोग के लिए आवास पर्यवेक्षक पंकज कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर मंटू कुमार आवास सहायक नजरुल इस्लाम एवं कौशलेंद्र कुमार भूषण को लगाया गया है मतदाता मतदान करने हेतु मतदाता पहचान के लिए अपना दस्तावेज दिखाना अनिवार्य है वैध पासपोर्ट ड्राइवर लाइसेंस आयकर पहचान पत्र आधार कार्ड राज्य केंद्र सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम स्थानीय निकाय समिति सार्वजनिक कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए सेवा पहचान पत्र मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा निर्गत छात्र पहचान पत्र लाइब्रेरी कार्ड बैंक तथा डाकघर द्वारा जारी वैद्य पासबुक किसान पासबुक अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग अति पिछड़ा वर्ग से संबंधित फोटो युक्त जाति प्रमाण पत्र वेद शास्त्र लाइसेंस संपत्ति संबंधी दस्तावेज पट्टा निबंधन did बिरधा पेंशन कार्ड विधवा पेंशन कार्ड वैद्य रेलवे पास अपंगता प्रमाण पत्र स्वतंत्रता सेनानी प्रमाण पत्र मनरेगा जॉब कार्ड स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा निर्गत स्मार्ट कार्ड फोटो युक्त दस्तावेज दिखाकर मतदाता अपना परिचय के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं मतदान शांतिपूर्वक हो इसके लिए प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है

बाईट.. नवनीत कुमार. मतदाताConclusion:लखीसराय जिले के दो प्रखंडों मे आज पैक्स का चुनाव शुरू हो चुका है लखीसराय सदर प्रखंड में खगौर पैक्स केंद्र पर महिसोना पैक्स केंद्र पर सुबह से ही वोटरों की लंबी कतार लगी हुई है। बहीं रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत 7 पैक्सो में 20 अध्यक्ष पद एवं 28 प्रबंधन कार्यकारिणी समिति के सदस्य पद हेतु 51 सदस्य के लिए होगा मतदान प्रखंड के कुल पैक्स मतदाता 17598 को मतदान करने के लिए 26 बूथ का निर्माण किया गया है जिसमें सुबह 7:00 बजे से लेकर संध्या 3:00 बजे तक मतदान होना है। जो सुबह से जारी है। अभीतक 25 प्रतिशत मतदान हो चुकी है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.