ETV Bharat / state

'बिहार की तेरहवीं करके छोड़ दिए हैं नीतीश कुमार', सीएम की बिहार यात्रा पर भड़के विजय सिंहा - Bihar News

नीतीश कुमार की बिहार यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा (Opposition Leader Vijay Sinha) ने जमकर भड़ास निकाली. विजय ने कहा कि इससे पहले सीएम नीतीश कुमार 13 बार बिहार यत्रा कर चुके हैं. अब क्या करने जा रहे हैं? नीतीश कुमार बिहार की तेरहवीं करके छोड़ दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

लखीसराय में प्रेस कांफ्रेंस करते नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा.
लखीसराय में प्रेस कांफ्रेंस करते नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा.
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:00 PM IST

लखीसराय में प्रेस कांफ्रेंस करते नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा.

लखीसरायः नीतीश कुमार की यह पहली बिहार यात्रा नहीं है. 13 बार बिहार यात्रा कर चुके हैं. नीतीश कुमार बिहार की तेरहवीं करके छोड़ दिए हैं. तेरहवीं तो सब लोग समझते ही हैं कि इसका मतलब क्या होता है? ये बातें नेता प्रतिपक्ष विजयी सिंहा ने लखीसराय में कही. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दल के नेता ही इसे गलत बता रहे हैं. नीतीश कुमार के ही दल के वरीष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि पहले की यात्रा उपयोगी होती तो आज इसकी जरूरत नहीं होती. विजयी सिंहा ने कहा कि यात्रा के नाम पर पिकनिक मनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः 'सुशील मोदी को PM मोदी के मंत्रियों की स्थिति पूछनी चाहिए' तेजस्वी यादव की संपत्ति विवाद पर जगदानंद सिंह

हम बिहारी, सब पर भारी अभियान चलेगाः नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के अहंकार के पोषण से बिहार में जो अराजकता का वातावरण बना, भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा है. अपराध बढ़ा है, नीतीश कुमार इसकी समीक्षा हर जिले में करें. शराबबंदी की समीक्षा हो. नीतीश कुमार जनता का अपमान करके प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं. प्रधानमंत्री तो दूर पहले बिहार तो सुधार लीजिए. बिहार की बर्बादी की कहानी में नीतीश कुमार की बड़ी भागिदारी होगी. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. युवा को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. नए साल में 'हम बिहारी, सब पर भारी' अभियान शुरू करेंगे.

पत्नी और बाल बच्चे की संपत्ति घोषित होः संपत्ति का ब्योरा सिर्फ खानापूर्ति है. बिहार के विधायकों में सबसे ज्यादा मेरी सपत्ति दिखाई पड़ती थी. जब मंत्री थे तो हम अपनी एक-एक संपत्ति की घोषणा कर दिए थे. लेकिन कोई लोग दिखाते हैं कि उनकी संपत्ति करोड़ में भी नहीं है. किसी का लाख में ही है तो किसी का खाक में है. यह मजाक हो रहा है. सभी के पति-पत्नी और पूरे परिवार की संपत्ति घोषित हो तब सच्चाई सामने आएगी. सभी पदाधिकारी के पत्नी और बाल बच्चे की संपत्ति घोषित हो. नीतीश कुमार मेरी आवाज को दबाना चाहते हैं, लेकिन हम बी हार मानने वाले नहीं है.

"नीतीश कुमार बिहार का तेरहवां करके छोड़ दिए हैं. पहले की यात्रा उपयोगी होती हो आज बिहार यात्रा की जरूरत नहीं होती. नीतीश कुमार उनके मंत्री संपत्ति घोषित करने के नाम पर मजाक कर रहे हैं. किसी की संपत्ति करोड़ों में नहीं है." -विजय सिंहा, नेता प्रतिपक्ष

लखीसराय में प्रेस कांफ्रेंस करते नेता प्रतिपक्ष विजय सिंहा.

लखीसरायः नीतीश कुमार की यह पहली बिहार यात्रा नहीं है. 13 बार बिहार यात्रा कर चुके हैं. नीतीश कुमार बिहार की तेरहवीं करके छोड़ दिए हैं. तेरहवीं तो सब लोग समझते ही हैं कि इसका मतलब क्या होता है? ये बातें नेता प्रतिपक्ष विजयी सिंहा ने लखीसराय में कही. उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दल के नेता ही इसे गलत बता रहे हैं. नीतीश कुमार के ही दल के वरीष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि पहले की यात्रा उपयोगी होती तो आज इसकी जरूरत नहीं होती. विजयी सिंहा ने कहा कि यात्रा के नाम पर पिकनिक मनाया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः 'सुशील मोदी को PM मोदी के मंत्रियों की स्थिति पूछनी चाहिए' तेजस्वी यादव की संपत्ति विवाद पर जगदानंद सिंह

हम बिहारी, सब पर भारी अभियान चलेगाः नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार के अहंकार के पोषण से बिहार में जो अराजकता का वातावरण बना, भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचा है. अपराध बढ़ा है, नीतीश कुमार इसकी समीक्षा हर जिले में करें. शराबबंदी की समीक्षा हो. नीतीश कुमार जनता का अपमान करके प्रधानमंत्री का सपना देख रहे हैं. प्रधानमंत्री तो दूर पहले बिहार तो सुधार लीजिए. बिहार की बर्बादी की कहानी में नीतीश कुमार की बड़ी भागिदारी होगी. लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. युवा को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. नए साल में 'हम बिहारी, सब पर भारी' अभियान शुरू करेंगे.

पत्नी और बाल बच्चे की संपत्ति घोषित होः संपत्ति का ब्योरा सिर्फ खानापूर्ति है. बिहार के विधायकों में सबसे ज्यादा मेरी सपत्ति दिखाई पड़ती थी. जब मंत्री थे तो हम अपनी एक-एक संपत्ति की घोषणा कर दिए थे. लेकिन कोई लोग दिखाते हैं कि उनकी संपत्ति करोड़ में भी नहीं है. किसी का लाख में ही है तो किसी का खाक में है. यह मजाक हो रहा है. सभी के पति-पत्नी और पूरे परिवार की संपत्ति घोषित हो तब सच्चाई सामने आएगी. सभी पदाधिकारी के पत्नी और बाल बच्चे की संपत्ति घोषित हो. नीतीश कुमार मेरी आवाज को दबाना चाहते हैं, लेकिन हम बी हार मानने वाले नहीं है.

"नीतीश कुमार बिहार का तेरहवां करके छोड़ दिए हैं. पहले की यात्रा उपयोगी होती हो आज बिहार यात्रा की जरूरत नहीं होती. नीतीश कुमार उनके मंत्री संपत्ति घोषित करने के नाम पर मजाक कर रहे हैं. किसी की संपत्ति करोड़ों में नहीं है." -विजय सिंहा, नेता प्रतिपक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.