लखीसराय: जिले के अशोकधाम मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर जलाभिषेक के दौरान भगदड़ मच गई. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. वहीं 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हालांकि, प्रशासन का कहना है कि मंदिर में ज्यादा भीड़ और काफी उमस से यह घटना हुई है.
मामला जिले के प्रसिद्ध अशोकधाम मंदिर का है. बताया जा रहा है कि सावन की अंतिम सोमवारी को हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां भगदड़ मच गई. जिसमें एक की मौत हो गई, जबकि दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए
'उमस और गर्मी से हुई घटना'
वहीं, प्रशासन का कहना है कि ज्यादा भीड़ और काफी उमस होने से यह घटना हुई है. इस घटना में एक की मौत हो गई है. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. अभी अशोकधाम मंदिर में स्थिति सामान्य है.
'प्रशासन की लापरवाही से हुई घटना'
अशोकधाम मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी को मेला लगता है. यहां रविवार देर रात से ही श्रद्धालु जुटने लगे थे. इससे श्रद्धालुओं की काफी लंबी लाइन लग गई थी. लेकिन प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए यहां उचित व्यवस्था नहीं की थी. आरोप है कि मंदिर में मेडिकल की टीम भी तैनात नहीं की गई थी. घटना के वक्त पुलिस की काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रण में आ सकी.