लखीसरायः किऊल रेल थाना पुलिस ने किऊल पार्किंग स्टैंड से एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है. गिरफ्तार बाइक चोर की पहचान 20 वर्षीय नंदन कुमार निवासी हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर के रूप में की गई है.
रंगे हाथों बाइक चोर गिरफ्तार
मामले में किऊल जीआरपी रेल थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद ने बताया कि बाइक चोर बाइक चोरी कर फरार होने के फिराक में था कि ऐन वक्त पर मौका-ए-वारदात पर रेल पुलिस पुलिस पार्किंग स्टैंड पर पहुंच गई. रेलवे पुलिस ने बाइक चोर को रंगे हाथों बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया.
चोरी की बाइक और दो मोबाइल बरामद
गिरफ्तार युवक की पहचान 20 वर्षीय नंदन कुमार के रूप में की गई है. नंदन कुमार हलसी थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर का रहने वाला है. वहीं गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से चोरी की एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है.