लखीसराय: जिले के चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अरुण सिंह के हत्या मामले में ढिल्लन सिंह को लखीसराय की पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से महरौली इलाके से गिरफ्तार किया. बता दें कि ढिल्लन सिंह 11 माह से लखीसराय से फरार चल रहा था. आरोपी दिल्ली में छिपकर रह रहा था. सूचना पर पुलिस ने महरौली से उसे गिरफ्तार किया है. जिसे लखीसराय पुलिस देर रात नगर थाना ले आई. आरोपी को लखीसराय न्यायालय में पेश करते हुए मुंगेर जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें- लखीसराय: शराब और बीयर के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
लखीसराय के पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने मामले को लंबित कोर्ट का बताकर सवालों से बचते दिखे. आरोपी ढिल्लन सिंह ने बताया कि उसे झूठे मुकदमे में फंसाया गया है. ये बातें कोर्ट पेशी के दौरान लौटने के बाद खुद ढिल्लन सिंह ने कही.