लखीसराय: सदर अस्पताल में कर्मियों की कमी के कारण व्यवस्था चरमरा गई है. सारी व्यवस्था होने के बाद भी मरीजों का सही से इलाज नहीं हो पा रहा है. 38 डॉक्टरों, 150 नर्सें और 100 से अधिक सेवा कर्मियों के क्षमता वाले सदर अस्पताल में वर्तमान में मात्र 4 डॉक्टर्स और 7 नर्सों के भरोसे अस्पताल चल रहा है.
ये भी पढ़ें..NMCH का हाल बेहाल, परिजनों का आरोप- इलाज के बिना दम तोड़ रहे मरीज
'कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं और यहां डॉक्टर की कमी है. वर्तमान में कोविड-19 से निपटने के लिए बाजारों में भीड़-भाड़ वाले इलाकों को बंद किया गया है. साथ ही सब्जी मंडी में घेराबंदी कर दी गई है. जिले के अस्पताल में 556 बेड कोविड-19 को लेकर लगाया गया है. जिसमें 156 लखीसराय सदर अस्पताल में मरीजों के लिए लगाया गया है. जबकि अकेले पारा मेडिकल तेतरहट में 306 कोविड-19 का बेड लगाया गया है. जिसमें इमरजेंसी सेवा, दवा, ऑक्सीजन,पानी ,खाना सहित अन्य व्यवस्था की गई है'.- संजय कुमार, जिलाधिकारी
ये भी पढ़ें..अस्पताल खुद बन रहे कोरोना के सुपर स्प्रेडर? तस्वीरों में देखिए लापरवाही की इंतेहा
जिला प्रशासन की लापरवाही
ऐसे में सवाल यह है कि इतनी बड़ी जनसंख्या वाले जिले के सदर अस्पताल की स्थिति सरकार को क्यों नजर नहीं आ रही है. जिसके कारण आखिर लोग इलाज कराने जाएं तो कहां जाएं.