लखीसराय: बिहार के लखीसराय कजरा एसटीएफ, एफ सीओबी कजरा और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सली बिशुनदेव कोड़ा को गिरफ्तार (Naxalites arrested from Lakhisarai) किया है. कजरा जंगल घोघरघाटी में छापेमारी के दौरान टीम काे यह सफलता मिली. गिरफ्तार नक्सली की पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम को इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी.
इसे भी पढ़ेंः लखीसराय के वांटेड नक्सली को पुलिस टीम ने मुंगेर में किया गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर कार्रवाईः बता दें कि गिरफ्तार नक्सली बिशुनदेव कोडा पर पीरी बाजार में कांड संख्या 83/19 दर्ज है. इस संबंध में लखीसराय नक्सल एसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि लखीसराय पुलिस अधीक्षक को इसके बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद तुरंत टीम बनायी गयी. उनके निर्देश पर पीरी बाजार के घोघर घाटी जंगल में छापेमारी की गयी. बताये गये स्थान पर काफी तलाशी के बाद बिशुनदेव कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़ेंः लखीसराय के जंगल में पेड़ से लटका मिला किशोर का शव, जांच में जुटी पुलिस
पीरी बाजार थाना को सौंपाः पूछताछ के बाद पीरी बाजार थाना को सौंप दिया गया है.मामले की और जानकारी ली जा रही. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नक्सली से पूछताछ से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उससे पुलिस जानना चाह रही है कि उसे कौन-कौन मदद कर रहा था.