लखीसराय: बिहार के लखीसराय में एसएसबी और पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान (Joint operation against Naxalites in Lakhisarai) चलाकर छापेमारी की. इस दौरान सुरक्षाबलों ने चानन इलाके के कछुआ जंगल से कई दिनों से फरार चल रहे नक्सली श्री कोड़ा के सहयोगी रहे पप्पू कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर गिरफ्तार, 18 आपराधिक मामले में अभियुक्त
जंगल से एक नक्सली गिरफ्तार: नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान के तहत विगत कई दिनों से फरार चल रहे नक्सली श्री कोड़ा के सहयोगी रहे पप्पु कोड़ा को कछुआ जंगल से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 25 अक्टुबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसी के आधार पर पुलिस अधीक्षक अभियान एएसपी ऑपरेशन मोतीलाल के दिशा-निर्देश पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया. इस अभियान में एसएसबी बन्नु बगीचा और चानन पुलिस की टीम को शामिल किया गया, जिसके बाद 26 अक्टुबर को सीताराम कोड़ा के पुत्र पप्पु कोड़ा को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धी: इस सबंध में एएसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि 25 अक्टुबर को सूचना के सत्यापन को लेकर एसएसबी और चानन पुलिस की संयुक्त छापेमारी में कछुआ जगंल से नक्सली कमांडर श्री कोड़ा के सक्रिय गिरोह के सदस्य और नक्सली मुखबीड़ पप्पु कोड़ा को गिरफ्तार किया है. ये कई नक्सली वारदातों में अभियुक्त था. इससे पहले भी सुरक्षा बलो को चकमा दे चुका है. इसकी गिरफ्तारी से श्री कोड़ा सदस्यों के लिए एक गहरी चोट है.
ये भी पढ़ें- बिहार-झारखंड में सक्रिय 18 लाख का इनामी रिजनल कमांडर विनय यादव समेत तीन नक्सली गिरफ्तार