लखीसराय: जदयू नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि ने मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में पूरे कुशवाहा समाज के एकजुट होने का दावा किया है. उन्होंने एक बार फिर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को गद्दार बताया.
टिकट बेचने वाले लीडर हैं कुशवाहा- नागमणि
उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए नागमणि ने कहा कि कुशवाहा समाज आज नीतीश कुमार के साथ है. रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने समाज को धोखा दिया है, इसलिए रालोसपा के साथ एक भी कुशवाहा समाज के लोग नहीं हैं. नागमणि ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा टिकट बेचने वाले लीडर हैं. वह केवल अपने स्वार्थ के लिए पार्टी बनाई है.
'उपेंद्र कुशवाहा ने तानाशाही की'
नागमणि ने कहा कि काराकाट और उजियारपुर की जनता उनका जमानत जब्त करवा देगी. वह अपने सभी पांचों सीटों पर अपना वजूद नहीं बचा सकेंगे. नागमणि ने कहा कि जगदेव बाबू को नकार कर चलने वाले को समाज कभी माफ नहीं करता है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा को हमने सीएम का दावेदार बनाया था, लेकिन मेरे साथ तानाशाही करते रहे.
सीएम नीतीश की तारीफ
नागमणि ने सीएम नीतीश कुमार और राजीव रंजन सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में विकास की गंगा बही है, इसलिए क्षेत्र से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को एक-एक कुशवाहा समाज का साथ मिल रहा है.