लखीसराय: जिला पुलिस लाइन में 70 वां वन महोत्सव मनाया गया. जहां श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पेड़ लगाया. इस मौके पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की अपील की. लोगों को संदेश देते हुए कहा कि शुभ कार्यों पर पेड़ लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करें.
अंधाधुंध वन कटाई से बिगड़ी हालत
मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन से विकट परस्थिति उत्पन्न हो गयी है. इससे निपटने के लिए अलर्ट रहने की जरूरत है. इससे बचने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं. पौधे लगाकर प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं. अंधाधुंध वन कटाई से पर्यावरण पर खतरा बढ़ा है. इस खाई को भरने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने होंगे.
शुभ कार्यों पर लगाएं एक पेड़
मंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जल संचयन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. शादी, जन्मदिन, सालगिरह और तमाम शुभ कार्यों पर एक पेड़ जरूर लगाएं. जिससे पर्यावरण को बचाने की तरफ हम कदम बढ़ा सकें.
पुलिस मुख्यालय में मना वन महोत्सव
दरअसल मंत्री विजय कुमार सिन्हा वन प्रमंडल मुंगेर की ओर से आयोजित 70वां वन महोत्सव में भाग लेने पहुंचे थे. इस मौके पर डीएम शोभेंद्र कुमार चौधरी, एसपी सुशील कुमार के अलावा कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. गौरतलब है कि बिहार में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. इसकी शुरूआत सीएम नीतीश कुमार ने राजधानी पटना में पेड़ लगाकर की थी. सरकार के तमाम मंत्री, विधायक अपने-अपने जिले में पौधारोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं.