लखीसराय: जिले के नगर परिषद कार्यालय में स्थानीय विधायक श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने निगम के 200 सफाईकर्मियों को गमछा देकर सम्मानित किया.
'विपरीत परिस्थितियों में किया था बेहतर कार्य'
बता दें कि बीजेपी मंत्री ने सफाई कर्मियों को सम्मानित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्वच्छता अभियान चलाने और कोरोना काल में परिस्थितियों के बावजूद बेहतर कार्य करने के लिए दिया.
'सफाई कर्मियों का कार्य काबिले तारीफ'
मौके पर मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि संक्रमण काल के बावजूद विपरीत परिस्थितियों में लखीसराय निगम के सफाई कर्मियों ने जिस उत्साह से कार्य किया वह काबिले तारीफ है. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों के मेहनत के बलबूते ही लखीसराय निगम को स्वच्छता मामले में पूरे बिहार में दूसरा स्थान मिला है. इस मौके पर निगम के दर्जनों कर्मी और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.