लखीसराय: गुरुवार को आजादी के जश्न के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा. भाई-बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है. इस मौके पर शहर का मुख्य बाजार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राखी के आकर्षण का केंद्र बना रहा. शाम से ही बहनें अपने भाई के लिए राखी और मिठाईयां लेने बाजार पहुंचनें लगी. राखी की खरीदारी करते समय बहनों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती हैं.
झंडे और राखियों की चमक से गुलजार हुआ बाजार, बहनों ने भाइयों के लिए खरीदी राखी
गुरुवार को आजादी के साथ राखी का त्योहार भी मनाया जाएगा. बाजार में झंडे और राखियां आर्कषण का केंद्र रहीं. बाजार में हर प्रकार की राखियां मिल रही हैं.
राखी खरीदती बहनें
लखीसराय: गुरुवार को आजादी के जश्न के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा. भाई-बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है. इस मौके पर शहर का मुख्य बाजार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राखी के आकर्षण का केंद्र बना रहा. शाम से ही बहनें अपने भाई के लिए राखी और मिठाईयां लेने बाजार पहुंचनें लगी. राखी की खरीदारी करते समय बहनों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती हैं.
Intro:भाई-बहन के पवित्र पर रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजार में उमड़ी भीड़
Body:bh_lak_03_rakshabandhan _ki _taiyari _pkg_7203787
भाई-बहन के पवित्र पर रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजार में उमड़ी भीड़
anchor- लखीसराय शहर के मुख्य बाजार में रक्षाबंधन की तैयारी को लेकर हर भाई एवं वन राखी और मिठाई खरीदने के लिए निकल पड़ी है हर बहन अपने भाइयों के लिए अच्छा राखी खरीदने के लिए दुकानों में पहुंचकर देख रही है।
भैया के लिये राखी खरीदने के लिए कई बहनों हर तरह की डिजाइन की राखियां दुकान में खोज रही है । जिससे अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर खुशी महसूस करेंगे स्वादिष्ट एवं तरह-तरह के व्यंजन की मिठाई अभी दुकान से खरीदे जा रहे हैं।
byte आरती, खुशबू, गुड़िया
Conclusion:भाई-बहन के पवित्र पर रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजार में उमड़ी भीड़
Body:bh_lak_03_rakshabandhan _ki _taiyari _pkg_7203787
भाई-बहन के पवित्र पर रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजार में उमड़ी भीड़
anchor- लखीसराय शहर के मुख्य बाजार में रक्षाबंधन की तैयारी को लेकर हर भाई एवं वन राखी और मिठाई खरीदने के लिए निकल पड़ी है हर बहन अपने भाइयों के लिए अच्छा राखी खरीदने के लिए दुकानों में पहुंचकर देख रही है।
भैया के लिये राखी खरीदने के लिए कई बहनों हर तरह की डिजाइन की राखियां दुकान में खोज रही है । जिससे अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर खुशी महसूस करेंगे स्वादिष्ट एवं तरह-तरह के व्यंजन की मिठाई अभी दुकान से खरीदे जा रहे हैं।
byte आरती, खुशबू, गुड़िया
Conclusion:भाई-बहन के पवित्र पर रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजार में उमड़ी भीड़