ETV Bharat / state

झंडे और राखियों की चमक से गुलजार हुआ बाजार, बहनों ने भाइयों के लिए खरीदी राखी

गुरुवार को आजादी के साथ राखी का त्योहार भी मनाया जाएगा. बाजार में झंडे और राखियां आर्कषण का केंद्र रहीं. बाजार में हर प्रकार की राखियां मिल रही हैं.

राखी खरीदती बहनें
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 11:31 PM IST

लखीसराय: गुरुवार को आजादी के जश्न के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा. भाई-बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है. इस मौके पर शहर का मुख्य बाजार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राखी के आकर्षण का केंद्र बना रहा. शाम से ही बहनें अपने भाई के लिए राखी और मिठाईयां लेने बाजार पहुंचनें लगी. राखी की खरीदारी करते समय बहनों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती हैं.

झंडे और राखियों से पटा बाजार
लम्बी आयु की कामनाराखी की खरीदारी करते समय बहनों ने बताया कि वह अपने भाई की कलाई पर राखी बाधेंगी और उन्हें मिठाई खिलाएंगी. उन्होंने कहा कि राखी के दिन वह व्रत रहकर भाई के लम्बी आयु के लिए भगवान से कामना करेंगी. ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते, प्‍यार, त्‍याग और समर्पण को दर्शाता है. इस दिन भाई भी बहन को जिंदगी भर की रक्षा करने का वादा करता है. इस वजह से इस पर्व को रक्षाबंधन नाम दिया गया है.
rakhi festival
राखी खरीदती बहनें
रंग में रंगा बाजारआजादी और रक्षाबंधन के मौके पर बाजार भी अपने रंग में रंगा नजर आ रहा है. बाजार में झडें और राखियां आर्कषण का केंद्र रहीं. बाजार में हर प्रकार की राखियां मिल रही हैं. बाजार में एक ओर जहां बहनें अपने भाईयों के लिए मोदी राखी खरीदती नजर आईं, तो अभिनंदन राखी का भी क्रेज देखा गया. बाजार में हर प्रकार के लड्डू और मिठाईयां मिल रहीं हैं.

लखीसराय: गुरुवार को आजादी के जश्न के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा. भाई-बहन के लिए ये सबसे बड़ा त्योहार है. इस मौके पर शहर का मुख्य बाजार रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर राखी के आकर्षण का केंद्र बना रहा. शाम से ही बहनें अपने भाई के लिए राखी और मिठाईयां लेने बाजार पहुंचनें लगी. राखी की खरीदारी करते समय बहनों के चेहरों पर खुशी साफ देखी जा सकती हैं.

झंडे और राखियों से पटा बाजार
लम्बी आयु की कामनाराखी की खरीदारी करते समय बहनों ने बताया कि वह अपने भाई की कलाई पर राखी बाधेंगी और उन्हें मिठाई खिलाएंगी. उन्होंने कहा कि राखी के दिन वह व्रत रहकर भाई के लम्बी आयु के लिए भगवान से कामना करेंगी. ये त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्‍ते, प्‍यार, त्‍याग और समर्पण को दर्शाता है. इस दिन भाई भी बहन को जिंदगी भर की रक्षा करने का वादा करता है. इस वजह से इस पर्व को रक्षाबंधन नाम दिया गया है.
rakhi festival
राखी खरीदती बहनें
रंग में रंगा बाजारआजादी और रक्षाबंधन के मौके पर बाजार भी अपने रंग में रंगा नजर आ रहा है. बाजार में झडें और राखियां आर्कषण का केंद्र रहीं. बाजार में हर प्रकार की राखियां मिल रही हैं. बाजार में एक ओर जहां बहनें अपने भाईयों के लिए मोदी राखी खरीदती नजर आईं, तो अभिनंदन राखी का भी क्रेज देखा गया. बाजार में हर प्रकार के लड्डू और मिठाईयां मिल रहीं हैं.
Intro:भाई-बहन के पवित्र पर रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजार में उमड़ी भीड़


Body:bh_lak_03_rakshabandhan _ki _taiyari _pkg_7203787

भाई-बहन के पवित्र पर रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजार में उमड़ी भीड़


anchor- लखीसराय शहर के मुख्य बाजार में रक्षाबंधन की तैयारी को लेकर हर भाई एवं वन राखी और मिठाई खरीदने के लिए निकल पड़ी है हर बहन अपने भाइयों के लिए अच्छा राखी खरीदने के लिए दुकानों में पहुंचकर देख रही है।
भैया के लिये राखी खरीदने के लिए कई बहनों हर तरह की डिजाइन की राखियां दुकान में खोज रही है । जिससे अपने भाई की कलाई में राखी बांधकर खुशी महसूस करेंगे स्वादिष्ट एवं तरह-तरह के व्यंजन की मिठाई अभी दुकान से खरीदे जा रहे हैं।
byte आरती, खुशबू, गुड़िया


Conclusion:भाई-बहन के पवित्र पर रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजार में उमड़ी भीड़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.