लखीसराय: बिहार के बोडर सिकंदरा मोड से 4 किलोमीटर दूर नेशनल हाई वे पर गैस से भरा ट्रक और टाटा सूमो में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में 6 की मौत (6 Died in Road Accident) हो गई. बताते चलें कि मृतक अपने सगे संबंधी के दाह संस्कार कर पटना के गंगा घाट से अपने घर जमुई के खैरा लौट रहे थे. इसी दरमियान सड़क हादसा हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बनी सिंह अपने सिस्टर गीता देवी के दाह संस्कार कर पटना के गंगा घाट से परिवार के साथ लौट रहे थे. रात भर जगे होने की वजह से ड्राइवर को झपकी आ गई और ट्रक में सूमो घुस गई.
ये भी पढ़ें- पूरे देश में फैला था साइबर अपराधी मुन्ना का जाल, पूछताछ करने आयेगी दिल्ली पुलिस
हादसा इतना भीषण था कि दूर तक धमाके की आवाज सुनी गई. स्थआनीय लोग मौके पर पहुंचे 6 लोगों की मौके पर मौत हो चुकी थी. स्थानीय लोगों ने ही पुलिस को हादसे की सूचना दी. हलसी थाने की पुलिस ने मौके प र पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया. हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जख्मी लोगों को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है.
हरियाणा के डीआईजी ओपी सिंह के सिस्टर की मौत हुई थी. जिसके दाह संस्कार में सभी लोग पटना गए हुए थे. सभी मृतक एक ही परिवार के थे और जमुई के खैरा के निवासी थे. जिनकी मौत हुई है वो हरियाणा के डीआईजी ओपी सिंह के संबंधी थे. इस मामले में जमुई एसपी ने बताया कि घायलों में 2 का इलाज जमुई में कराया जा रहा है, जबकि 2 लोगों को पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया है.