लखीसराय: जिले के चानन इलाके में सोमवार की देर रात करीब दस बजे नक्सलियों ने तीन लोगों का अपहरण कर लिया था. पहले दिन अगले सुबह पहले रविंदर यादव को नक्सलियों ने छोड़ दिया था. इसके 3 दिन बाद मुखिया गणेश रजक की रिहाई नक्सलियों ने की. वहीं शुक्रवार को पांच दिन बीत जाने के बाद भी राजेंद्र यादव की रिहाई नहीं हो पाई है.
इसको लेकर राजेंद्र यादव का परिवार काफी चिंतित हैं. वहीं राजेन्द्र यादव के परिवार से मिलने चानन थाना पुलिस पहुंची. लेकिन परिवार वालों ने पुलिस को कुछ भी जानकारी देने से इंकार किया है. हालांकि पुलिस और एसटीएफ की टीम ने लगातार जंगलों के कई गांव में नक्सलियों की तालाश में सर्च ऑपरेशन चला रखा है.
पहले दिन से ही चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि राजेंद्र यादव की रिहाई को लेकर पहले दिन से ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ और भी सघन अभियान चलाया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार दो लोगो की रिहाई लखीसराय के कजरा के नरतमपुर के जंगलों के पास हुई है.