लखीसराय: जिले के तेतरहाट थाना इलाके केगुलनी गांव की नौशिन जहां ने साइंस सब्जेक्ट में इंटरमीडिएट में टॉप किया है.नौशिन जहां के पितारिजवान आलम टीचर हैं और मांभी शिक्षिका हैं.बिहार में 11,552 साइंस के छात्रों में लखीसराय कीनौशीन ने 451 अंक प्राप्त कर जिला टॉप घोषित हुई हैं.
नौशिन के घर लगा बधाई देने वालों का तांता
वर्ष 2019 का रिजल्ट 2018 से काफी बेहतर माना जा रहा है. नौशिन के टॉप करते हीलखीसराय के स्कूल के शिक्षकों के बीच और उनके अभिभावकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. नौशीन जहां के घर पहुंच कर कुछ शिक्षकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशीयों का इजहार किया. ऐसे में नौशिन के परिजनजश्न मना रहे हैं.
आईएएस बनना चाहती हैं नौशिन
टॉपर छात्रा नौशीन जहां ने कहा किमैं काफी मेहनत और लगन के बाद जिला टॉपर बन पाई हूं. इसका सारा श्रेय हमारे नाना-नानी, मम्मी-पापा केमिस्ट्री केटीचर मोहित सर और फिजिक्स के टीचर हेमंत सर को जाता है. उन्होंने कहा किमेरा लक्ष्य है कि मैं आगे पढ़ लिखकर आईएएस बनूं और देश की सेवा कर सकूं. नौशिन ने कहा कि इसके लिए मुझे 12 घंटेसे लेकर 18 घंटे तक कड़ी मेहनत करनीपड़ेगीतो भी मैं करूंगी.
नौशिन के टीचरों में खुशी की लहर
वहीं नौशीन जहांके केमिस्ट्री टीचर मोहित ने कहा कि लखीसराय के लिए गौरव की बात है. नौशीन जहां काफी मेहनती, लगनशील छात्रा है. हर प्रश्न के उत्तर क्षण भर में देने की क्षमता रखती है. उन्होंने कहा कि हम शुभकामनाएं देते हैं और नौशिन केउज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.