ETV Bharat / state

12वीं में लखीसराय टॉपर बनी नौशिन जहां, IAS बनकर करना चाहती है देश की सेवा - topper

वर्ष 2019 का रिजल्ट 2018 से काफी बेहतर माना जा रहा है. नौशिन के टॉप करते ही लखीसराय के स्कूल के शिक्षकों के बीच और उनके अभिभावकों के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.

नौशिन जहां, लखीसराय से साइंस में इंटरमीडिएट टॉपर
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 9:57 PM IST

लखीसराय: जिले के तेतरहाट थाना इलाके केगुलनी गांव की नौशिन जहां ने साइंस सब्जेक्ट में इंटरमीडिएट में टॉप किया है.नौशिन जहां के पितारिजवान आलम टीचर हैं और मांभी शिक्षिका हैं.बिहार में 11,552 साइंस के छात्रों में लखीसराय कीनौशीन ने 451 अंक प्राप्त कर जिला टॉप घोषित हुई हैं.

नौशिन के घर लगा बधाई देने वालों का तांता

वर्ष 2019 का रिजल्ट 2018 से काफी बेहतर माना जा रहा है. नौशिन के टॉप करते हीलखीसराय के स्कूल के शिक्षकों के बीच और उनके अभिभावकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. नौशीन जहां के घर पहुंच कर कुछ शिक्षकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशीयों का इजहार किया. ऐसे में नौशिन के परिजनजश्न मना रहे हैं.

नौशिन जहां, लखीसराय से साइंस में इंटरमीडिएट टॉपर का परिवार

आईएएस बनना चाहती हैं नौशिन
टॉपर छात्रा नौशीन जहां ने कहा किमैं काफी मेहनत और लगन के बाद जिला टॉपर बन पाई हूं. इसका सारा श्रेय हमारे नाना-नानी, मम्मी-पापा केमिस्ट्री केटीचर मोहित सर और फिजिक्स के टीचर हेमंत सर को जाता है. उन्होंने कहा किमेरा लक्ष्य है कि मैं आगे पढ़ लिखकर आईएएस बनूं और देश की सेवा कर सकूं. नौशिन ने कहा कि इसके लिए मुझे 12 घंटेसे लेकर 18 घंटे तक कड़ी मेहनत करनीपड़ेगीतो भी मैं करूंगी.

नौशिन के टीचरों में खुशी की लहर

वहीं नौशीन जहांके केमिस्ट्री टीचर मोहित ने कहा कि लखीसराय के लिए गौरव की बात है. नौशीन जहां काफी मेहनती, लगनशील छात्रा है. हर प्रश्न के उत्तर क्षण भर में देने की क्षमता रखती है. उन्होंने कहा कि हम शुभकामनाएं देते हैं और नौशिन केउज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

लखीसराय: जिले के तेतरहाट थाना इलाके केगुलनी गांव की नौशिन जहां ने साइंस सब्जेक्ट में इंटरमीडिएट में टॉप किया है.नौशिन जहां के पितारिजवान आलम टीचर हैं और मांभी शिक्षिका हैं.बिहार में 11,552 साइंस के छात्रों में लखीसराय कीनौशीन ने 451 अंक प्राप्त कर जिला टॉप घोषित हुई हैं.

नौशिन के घर लगा बधाई देने वालों का तांता

वर्ष 2019 का रिजल्ट 2018 से काफी बेहतर माना जा रहा है. नौशिन के टॉप करते हीलखीसराय के स्कूल के शिक्षकों के बीच और उनके अभिभावकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. नौशीन जहां के घर पहुंच कर कुछ शिक्षकों ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशीयों का इजहार किया. ऐसे में नौशिन के परिजनजश्न मना रहे हैं.

नौशिन जहां, लखीसराय से साइंस में इंटरमीडिएट टॉपर का परिवार

आईएएस बनना चाहती हैं नौशिन
टॉपर छात्रा नौशीन जहां ने कहा किमैं काफी मेहनत और लगन के बाद जिला टॉपर बन पाई हूं. इसका सारा श्रेय हमारे नाना-नानी, मम्मी-पापा केमिस्ट्री केटीचर मोहित सर और फिजिक्स के टीचर हेमंत सर को जाता है. उन्होंने कहा किमेरा लक्ष्य है कि मैं आगे पढ़ लिखकर आईएएस बनूं और देश की सेवा कर सकूं. नौशिन ने कहा कि इसके लिए मुझे 12 घंटेसे लेकर 18 घंटे तक कड़ी मेहनत करनीपड़ेगीतो भी मैं करूंगी.

नौशिन के टीचरों में खुशी की लहर

वहीं नौशीन जहांके केमिस्ट्री टीचर मोहित ने कहा कि लखीसराय के लिए गौरव की बात है. नौशीन जहां काफी मेहनती, लगनशील छात्रा है. हर प्रश्न के उत्तर क्षण भर में देने की क्षमता रखती है. उन्होंने कहा कि हम शुभकामनाएं देते हैं और नौशिन केउज्जवल भविष्य की कामना करते हैं.

Intro:Lakhisarai l bihar

Slug..लखीसराय के इंटर साइंस मे जिला टाँपर बनी नौशिन जहाँ, आईएस बनकर देश की सेवा करेगी नौशिन

Report.. Ranjit Kumar Samrat

date..31 March 2019

Anchor.... लखीसराय । जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड क्षेत्र के तेतरहाट थाना के अंतर्गत गुलनी गांव के निवासी शिक्षक रिजवान आलम व शिक्षिका प्रवीण कमर की बेटी नौशीन जहां ने लखीसराय जिले के इंटर साइंस में जिला टॉप बनकर नाम रोशन किया है । सुबे बिहार में 11552 साइंस के छात्रों में लखीसराय के नौशीन जहां ने 451 अंक प्राप्त कर जिला टॉप घोषित हुई । वर्ष 2019 का रिजल्ट 2018से काफी बेहतर माना जा रहा है। नसीम जहां जिला टॉपर बनते ही लखीसराय के स्कूल के शिक्षकों के बीच एवं उनके अभिभावकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गया। नौशीन जहां के घर पहुंच कर कुछ शिक्षक ने उन्हें मिठाई खिलाकर खुशीयों का इजहार किया। घर के अविभावकों ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

V.O1.. इस मौके पर टॉपर छात्रा नौशीन जहां ने कहा की मै काफी मेहनत और लगन के बाद जिला टाँपर बन पाई हुँ। इसका सारा श्रेय हमारे नाना नानी, मम्मी पापा एवं केमिस्ट्री के
टीचर मोहित सर और फिजिक्स के टीचर हेमंत सर को जाता है। मेरा लक्ष्य है कि मैं आगे पढ़ लिखकर आईएस बनु।और देश की सेवा कर सकु। इसके लिए मुझे 12 घंटा से लेकर 18 घंटे तक कड़ी मेहनत करना पड़ेगा तो मैं करूंगी।

बाइट ....नौशिन जहाँ,... इंटर साइंस मे जिला टाँपर

V.O 2..साइंस जिला टाँपर नौशीन जहाँ के केमिस्ट्री टिचर मोहित सर ने कहा कि लखीसराय के लिए गौरव की बात है नौशीन जहां काफी मेहनती, लगनशील छात्रा है हर प्रश्न के उत्तर क्षण भर में देने की क्षमता है। आज हम लोग काफी खुश हैं । शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

बाइट..मोहित सर

V.O3...साइंस जिला टाँपर नौशीन जहाँ के फिजिक्स टिचर हेमंत सर ने कहा कि नसीम जहाँ काफी हार्ड वर्क एवं स्मार्ट क्लासेस में अव्वल स्थान रखती है पढ़ने एवं लिखने में अपनी उत्कृष्ट भूमिका है जिस का प्रतिफल लखीसराय साइंस के जिला टॉपर बंद कर घर समाज और स्कूल का नाम रोशन किया है।
बाइट .....हेमंत सर


Body:लखीसराय के इंटर साइंस मे जिला टाँपर बनी नौशिन जहाँ, आईएस बनकर देश की सेवा करेगी नौशिन


Conclusion:लखीसराय के इंटर साइंस मे जिला टाँपर बनी नौशिन जहाँ, आईएस बनकर देश की सेवा करेगी नौशिन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.