लखीसराय: बड़हिया स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों के समय और स्टॉपेज हटा देने से लोगों में काफी नाराजगी थी. इसी को लेकर सयुंक्त रूप से बड़हिया रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सैकड़ों से अधिक यात्री आमरण अनशन भी कर रहे थे. इसी को देखते हुए डीएम ने ईसीआर के जीएम को पूरी स्थिति की जानकारी दी थी. जिसके बाद डीएम की पहल पर पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम ने रेलवे बोर्ड को बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के संबंध में अनुरोध पत्र भेजा है. इस आशय की जानकारी रविवार को पूर्व मध्य रेलवे के एडीआरएम ने दी है.
स्थानीय लोगों ने डीएम को भेजा था पत्र
गौरतलब है कि बड़हिया के स्थानीय लोगों कि ओर से बड़हिया स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के ठहराव को लेकर एक मांग पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ था, जिसकी समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम को अनुरोध पत्र भेजा था.
यह भी पढ़े: लखीसराय: ट्रेनों के ठहराव को लेकर यात्री कर रहे हैं आमरण अनशन
ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेलवे बोर्ड को भेजा गया पत्र
जिलाधिकारी की ओर भेजे गए पत्र की समीक्षा के पश्चात दानापुर डीआरएम के द्वारा बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के संबंध में रेलवे बोर्ड को विचार करने के लिए पत्र भेजा गया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के एडीआरएम विभूति बीण गुप्ता ने दी. वहीं, रेलवे बोर्ड की ओर से डीएम को आश्वासन भी दिया गया है कि जल्द ही बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव फिर से शुरू किया जाएगा.
की जाए ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था
यात्रियों ने बताया कि पहले ट्रेन की व्यवस्था होने से लोग कम खर्च में इलाज के लिए पटना चले जाते थे. लेकिन अब ट्रेन का ठहराव नहीं होने से निजी वाहन से पटना जाना पड़ता है इसमें काफी खर्च आता है. बड़हिया रेलवे स्टेयन पर जो महत्वपूर्ण ट्रेन का ठहराव था उसे भी हटा दिया गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यात्रियों ने बताया कि इन जगहों पर ट्रेनों के ठहराव की व्यवस्था करने के लिए हमलोग शांतिपूर्ण अनशन कर रहे हैं.