लखीसराय: बड़हिया के डुमरी स्थित IOC के स्टेशन में तेल पाइपलाइन से रिसाव होने लगा. इससे करीब 1 हजार लीटर तेल आसपास के इलाके में फैल गया. पाइनलाइन से तेल रिसाव की सूचना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई. इस घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. किसी तरह की कोई होताहता होने की सूचना नहीं है. पुलिस ने 200 मीटर एरिया में माचिस जलाने पर रोक लगा दी है.
बता दें कि बीते दिनों में भी डुमरी स्क्रैपर स्टेशन में पाइप लाइन में रिसाव से हजारों लीटर तेल बर्बाद हुआ था. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम है.
हाईलाइट्स:
- बड़हिया के डुमरी स्थित IOC के स्क्रैपर स्टेशन में लीकेज
- ग्रामीणों में दहशत का माहौल कायम
- 200 मीटर एरिया में माचिस जलाने पर रोक
- तेल रिसाव की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाडियों के साथ पुलिस की भी तैनाती