लखीसराय: नक्सलियों के सफाये के लिए लखीसराय एसपी सुशील कुमार को गृह मंत्रालय का आंतरिक सुरक्षा सेवा पदक मिलेगा. लखीसराय के एसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में जिले में चलाए गए नक्सली विरोधी अभियानों में पुलिस बल को कई सफलताएं मिली हैं. सुशील कुमार ने लखीसराय और गया में रहते हुए नक्सलियों के खिलाफ बेहतर काम किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार के 18 पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस पर मिलेगा पदक, यहां देखिये पूरी लिस्ट
इस पुरस्कार के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनका चयन किया. बता दें कि देश के अंदर नक्सल गतिविधि और देश विरोधी गतिविधियों के खिलाफ बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय हर साल सम्मानित करते हुए ये पुरस्कार देती है.
ये भी पढ़ें- बिहार के पांच पुलिसकर्मी कुशलता पदक 2020 से अलंकृत
इस संबंध में पुलिस अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि इसके पूर्व में भी हमें सम्मानित विभाग के द्वारा किया गया है. लखीसराय और गया में भी नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. आगे भी शांति स्थापित करने को लेकर अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से कार्रवाई की जाती रहेगी.