लखीसराय: बिहार के लखीसराय (Crime In Lakhisarai) में पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा कर दिया है. बड़हिया में दो दिन पूर्व बड़ी पोखर के पश्चिमी किनारे पर स्थित एक मकान में एक युवक की गोली मारकर हत्या ( Youth Murder Case In Lakhisarai) की गई थी. मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों रिश्ते में भाई बहन बताए जाते हैं.
पढ़ें-जमीन के लालच में बहनोई ने साले की ली जान, 10 दिनों बाद अपहरण कांड का खुलासा
पांच लोगों को बनाया गया था नामजद अभियुक्त: बताया जाता है कि चिंटू उर्फ गोपाल कुमार की गोली मारकर हत्या ( Youth Shot Dead In Lakhisarai ) की गई थी. मृतक चिंटू के भाई डब्लू सिंह पिता राम तपस्या प्रसाद सिंह के द्वारा कुल 5 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इन पांच लोगों के नाम मोनी कुमारी, अविनाश कुमार उर्फ गोलू ,विकास कुमार उर्फ विक्की, तीनों के पिता गुड्डू सिंह और गुड्डू सिंह के अलावे सोनू कुमार है.
भाई-बहन गिरफ्तार: कांड संख्या 133/ 22 बड़हिया थाने में दर्ज की गई थी. मामला दर्ज करने के बाद पुलिसिया अनुसंधान के बाद मोनी कुमारी और विकास कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस संबंध मे एसपी पंकज कुमार ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया था जिसमें मोनी कुमारी और विकास कुमार उर्फ विक्की शामिल हैं. दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं.
"अभी 4 लोग फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. गिरफ्तारी के बाद में पता चला कि मृतक चिंटू उर्फ गोपाल कुमार पिता राम तपस्या प्रसाद सिंह का मोनी कुमारी पिता गुड्डू सिंह से अवैध संबंध था जिसको लेकर परिवार वालों के बीच तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था. इसी तनाव के चलते मोनी कुमारी के भाई अविनाश कुमार, विकास कुमार दोनों भाइयों ने मिलकर चिंटू उर्फ विक्की की गोली मारकर हत्या कर दी."- पंकज कुमार, एसपी
रिश्ता खत्म करना चाहती थी लड़की: वहीं दूसरी ओर मोनी कुमारी अपने पिता और भाइयों के पक्ष में आकर दूसरी जगह शादी करने के लिए तैयार हो गई थी. बेगूसराय में पिता और भाइयों द्वारा लड़की की मौसी की मदद से शादी तय की गई. मोनी कुमारी भी मृतक चिंटू उर्फ गोपाल कुमार से अपना रिश्ता खत्म करना चाहती थी. जिस वजह से लड़की मोनी कुमारी, उसके पिता और भाइयों ने मिलकर चिंटू की हत्या की साजिश रची.
हत्या के लिए पेशेवर अपराधियों की ली गई थी मदद: पुलिस ने बताया कि स्थानीय अपराधी रोशन सिंह पिता तेज नारायण सिंह, तेजा सिंह साकिन डुमरा थाना पचमहला ओपी जिला पटना और उसके अन्य साथियों की मदद से घटना को अंजाम दिया गया. रात को चिंटू की उसके मकान में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. घटना के वक्त मोनी कुमारी, चिंटू गोपाल कुमार के साथ उसके मकान पर ही थी.
पुलिस कर रही आगे की जांच: चिंटू की हत्या के बाद लड़की ने उसका मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया और अपने साथ लेकर फरार हो गई. अनुसंधान के क्रम में छापेमारी के दौरान अभियुक्त मोनी कुमारी और उसके भाई विकास कुमार उर्फ विक्की की गिरफ्तारी कर ली गई है. अनुसंधान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद, पुलिस निरीक्षक धीरज कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक शशिभूषण लखीसराय सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.