लखीसराय: नक्सलियों के बिहार बंद की घोषणा के बाद नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिस हाई अलर्ट पर है. लखीसराय में एसपी के निर्देश पर कई इलाकों में सर्च अभियान तेज कर दी गई है.
लखीसराय के एसपी सुशील कुमार के आदेश पर सभी थानों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. दरअसल, नक्सलियों ने 24 मार्च और 25 मार्च को बंद का ऐलान किया है. इसके मद्देनजर सभी थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. कजरा और चानन प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- शराब तस्कर को पकड़ने गए पुलिसकर्मियों पर हमला, पांच गिरफ्तार
नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए एसटीएसएफ और बीएसएफ जवानों के द्वारा जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और नक्सल प्रभावित इलाकों में रहने वाले सभी आदिवासियों को तथा नक्सल से जुड़े लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने को लेकर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.