लखीसराय: जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत कनियारी गांव में इन दिनों किसानों की परेशानी बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि इस बार जो धान की खेती के लिए रोपाई होनी चाहिए थी, वह नहीं हो पा रहा है. इस बार की धान की रोपाई बिजली बोरिंग पर ही निर्भर है, क्योंकि पिछले दस दिनों से अच्छी बारिश नहीं हो रही है. इसलिए इस बार बोरिंग से ही धान की रोपाई की जा रही है.
हर साल किसान रहते थे गदगद
किसानों का कहना है कि बारिश न होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें की हर साल इन इलाकों में धान की खेती अच्छी होती थी और किसान फसल से गदगद हो जाते थे, लेकिन इस बार पानी की किल्लत की वजह से किसानों को बिजली पर ही निर्भर होना पड़ रहा है.
कहीं बाढ़ है तो कहीं सुखाड़
किसान षिवनारायण कुमार कहते हैं कि किसान इस बार काफी परेशान है. पिछले दस दिनों से अच्छी बारिश नहीं हुई है, जिसका असर फसल पर दिख रहा है. विपुल सिंह का कहना है किसान को इस बार तो पानी कि दिक्कत है. कहीं पानी है तो कहीं सुखाड़ जैसा महौल है. किसान इस बार अगर अच्छी बीज का फसल नहीं लगायेगा तो दिक्कत होगी.