लखीसराय: जिल में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा को देखते हुए जिला प्रशासन सड़क पर उतर चुका है. डीएम, एसपी सहित जिले के तमाम आला अधिकारी लोगों से मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं. वहीं, बगैर मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काट रहे हैं.
स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के मुताबिक डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी व्यस्ततम ईलाकों में कोरोना गाइडलाइन का पालन सही तरीके से हो इसका ध्यान रखा जाए. साथ ही कोविड-19 के गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से एक्शन लें.
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का दर्द दोबारा नहीं सहना चाहते प्रवासी, दरभंगा लौटे मजदूरों ने सुनाई दास्तां
लखीसराय कोर्ट 3 दिन के लिए बंद
बता दें कि कियुल में एक मजिस्ट्रेट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिस कारण लखीसराय के सिविल कोर्ट को 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है, जबकि जिलाधिकारी ने कई बाजारों में जाकर खुद मास्क चेकिंग अभियान चलाकर लोगों से जुर्माना वसूला. उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, कोविड-19 गाइडलाइन पालन करने की अपील की.
'लखीसराय में लगातार कोरोना मरीज मिल रहे हैं. जिसके चलते सरकार द्वारा निर्देशित गाइडलाइन पालन कराने को लेकर आज अभियान चलाया गया.
राज्य सरकार के आदेश अनुसार 11 अप्रेल तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद और सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके आलोक में यह मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया है'.- संजय कुमार, डीएम
यह भी पढ़ें: ..छोटे दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी, कहा- फिर लगा लॉकडाउन तो भूखे मर जाएंगे
यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर इस बार भी पुलिस पर बड़ी जिम्मेदारी, एडीजी ने कहा- हैं पूरी तरह से तैयार
यह भी पढ़ें: अब दिल्ली नहीं जाना चाहता 'Lockdown का वायरल चेहरा' रामपुकार
यह भी पढ़ें: बिहार : लॉकडाउन के डर से सहमे मजदूर लौटने लगे अपने घर