लखीसराय: जिले के हलसी प्रखंड के अतंगर्त घीरा टाल प्रेमडीहा के आहार तालाब में महिला की डूबने से मौत हो गई है. मृत महिला का नाम कषमी देवी बताया जा रहा है. महिला धान की रोपणी के लिए प्रेमडीहा गयी थी. जहां हाथ धोने के क्रम में आहार तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों का कहना है कि महिला कषमी एक गरीब परिवार की थी. वह धान रोपने का काम करती थी. लोगों का कहना है कि काम के बाद वह तालाब में हाथ साफ करने गई थी. तभी पैर फिसलने से वह तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई.
शव का हुआ पोस्टमॉर्टम
घटना की सूचना हलसी थाना को मिलते ही फौरन शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीण शव को गांव ले आये.