लखीसराय: बिहार के लखीसराय के नक्सल प्रभावित कजरा थाना के आजाद नगर निवासी मनोज तांती नामक एक मजदूर की अज्ञात अपराधियों ने रात में पीट-पीट कर हत्या (Laborer murdered in Lakhisarai) कर दी है. हत्या की जानकारी परिवार वालों को सुबह लगी. जब गांव के लोग शौच करने के लिए बहियार जा रहे थे. तब उरैन गांव में मनोज का शव दिखा. इसके बाद लोगों ने शव की पहचानकर उसके परिवार वालों को इसकी सूचना दी.
ये भी पढ़ेंः Lakhisarai News: अज्ञात युवती का शव मिलने से गांव में मचा हड़कंप, सिर, हाथ और पीठ में गोली के निशान
गांववालों ने शव मिलने की दी सूचनाः घटना के संबध में मृतक के भाई विरेन्द्र तांती ने बताया कि सोमवार सुबह वह अपने काम के लिए हर दिन की तरह निकला था. किसी के यहां मजदूरी करने के लिए वह गया था. लेकिन, रात भर घर वापस नहीं लौटा. घर वाले रात भर परेशान रहे. सुबह गांव के ही लोगों ने सूचना दी कि आजाद नगर और उरैन गांव के बीच खाई के पास मनोज गिरा पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही जब पहुंचे, तो देखा की मेरा भाई मरा पड़ा है. इसकी सूचना थाने को भी दी गई.
शरीर पर पत्थर से कूचने के निशानः इस संबध में कजरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व अपराधियों ने मनोज तांती नामक एक मजदूर को पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी है. शरीर पर जो जख्म है. उससे यही प्रतीत होता है कि पत्थर से कूचकर हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर विजय शंकर प्रसाद पीओ पर जांच कर रहे हैं. लोगों ने बताया कि मजदूरी कर वापस घर आ रहा था. रात में किसी ने हत्या कर शव को सड़के किनारे फेंक दिया है.
"कुछ असामाजिक तत्व अपराधियों ने मनोज तांती नामक एक मजदूर को पत्थर से पीट-पीट कर हत्या कर दी है. शरीर पर जो जख्म है. उससे यही प्रतीत होता है कि पत्थर से कूचकर हत्या की गई है" - अरविंद कुमार, थाना प्रभारी, कजरा थाना