लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन के आखिरी दिन लसीसराय में कई दिग्गजों ने पर्चा भरा. नामांकन के दौरान प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई. नामांकन लखीसराय और सूर्यगढ़ा विधानसभा के प्रत्याशियों ने किया.
श्रम संसाधन मंत्री ने किया नामांकन
बता दें लखीसराय जिले में अंतिम दिन राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा और भावी कई उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया. अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशियों के अलावा कई लोगों निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी पर्चा दाखिल किया.
क्या कहते हैं डीएम?
इस मामले में डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज अंतिम प्रतिक्रिया चुनावी माहौल का है. लखीसराय आब्जर्वर और सूर्यगढ़ा आब्जर्वर के दिशा-निर्देश पर सभी कार्य को देखा जा रहा है.