लखीसराय: शारदीय नवरात्र की रविवार से शुरुआत हो चुकी है. जिसको लेकर हर ओर भक्ति का माहौल है. बिहार के लखीसराय जिले में भी नवरात्र के पहले दिन धूम-धाम से मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई. वहीं जिले के सदर प्रखंड में मां दुर्गा मंदिर के 37 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई.
लोगों ने विधि-विधान से की पूजा: जिले के विभिन्न स्थानों पर कलश स्थापना के पहले दिन दुर्गा मंदिर सहित घरों में लोगों ने कलश बैठाकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की. वहीं दूसरी ओर जिले के सदर प्रखंड के बिलोरी दुर्गा मंदिर का 37 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. कलश शोभायात्रा बेलोरी गांव स्थित छठ घाट से पवित्र जल भरकर शुरु की गई जो पुनः इसी रास्ते से होकर मंदिर परिसर में समाप्त हुई.
शोभायात्रा में 251 कन्याएं शामिल: मां दुर्गा मंदिर के 37 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में गांव के स्थानीय बुद्धिजीवी और समाजसेवी के सहयोग से नवरात्रि के प्रथम दिन गाजे बाजे , ढोल ताशे और डीजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा में 251 कुंवारी कन्याएं शामिल हुई, जहां विद्वान पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुए मंदिर परिसर में कलश की स्थापना की गई. कलश शोभायात्रा में हजारों की संख्या में सभी वर्गों के लोग शामिल हुए.
"मंदिर परिसर में स्थापित मां दुर्गा की स्थापना का 37 वां साल है, जिसको लेकर समाज के लोगों ने एकजुट होकर शोभा कलश यात्रा निकाली. शोभायात्रा में युवाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कलश यात्रा में गाजे-बाजे के साथ लोगों ने शामिल होकर पूजा अर्चना की"- सिपाही यादव, कार्यक्रम संचालक