लखीसरायः बिहार प्रदेश जदयू के वरीय उपाध्यक्ष रुदल राय ने मंगलवार को एक विशेष बैठक की. यह बैठक बिहार सरकार के संभावित जल जीवन हरियाली यात्रा की तैयारियों को लेकर की गई.
जदयू नेता ने इस बैठक में लखीसराय जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल और युवा जदयू जिला अध्यक्ष कपिल देव महतों से मिलकर संगठन की मजबूती के बारे में बात की. साथ ही कहा कि दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंच रहे है. इसके लिए संगठन के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा ले.
जल जीवन हरियाली यात्रा
बिहार प्रदेश जदयू नेता रुदल राय ने कहा कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री संभावित जल जीवन हरियाली यात्रा की तैयारियों को लेकर एक विशेष मिटिंग की गई है. मुख्यमंत्री विकास योजनाओं के उद्घाटन के लिए लखीसराय आ रहे हैं. इसी की तैयारी को लेकर संगठन को मजबूत और सशक्त बनाते हुए सरकार के तमाम योजनाओं को धरातल पर प्रचार प्रसार करने के लिए सभी सदस्य जुट जाए.
एनडीए गठबंधन चुनाव
वहीं, जदयू नेता ने यह भी कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ने जा रही है और अपार बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बना रही है.