लखीसराय : भूमि विवाद के निष्पादन को लेकर जिले के नगर थाने में जनता दरबार का आयोजन किया गया. शनिवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम का नेतृत्व नगर अंचल अधिकारी संजय कुमार और नगर थाना अध्यक्ष ने किया. कुल 8 मामलों के निष्पादन को लेकर सख्त निर्देश दिए गए.
लखीसराय जिलाधिकारी के आदेश पर जनता दरबार लगाया गया. जिसमें कुल 8 मामले सामने आए. हालांकि, जो मामले थे, उसमें अधिकतर जमीन विवाद से संबंधित रहे. वहीं, आधे से ज्यादा में भाई का भाई से या पड़ोसी का पड़ोसी से विवाद रहा.
एक हफ्ते में निष्पादित हों मामले
इस मामले को लेकर नगर अंचल अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि नगर थाना में कुल 8 मामलों को दर्ज किया गया, जिसकी सुनवाई को लेकर एक हफ्ता का टाइम दिया गया है. कई मामलों में सुनवाई के दौरान सहमति नहीं बनीं. तो कई मामलों में विपक्षी पार्टी मौजूद नहीं रही. पिछले शनिवार को 3 मामलों का निष्पादन किया गया था इस बार एक भी मामला सॉल्व नहीं हुआ.