लखीसराय : बिहार सरकार के आदेश पर जमीन विवाद निपटाने को लेकर 3 थानों में जनता दरबार लगा. इस सबंध में लखीसराय अंचल अधिकारी संजय कुमार पंडित ने बताया कि हलसी में एक भी आवेदन नहीं आया.
जबकि कबैया थाने में 5 और लखीसराय में 4 आवेदनों को निष्पादन किया गया है. कुछ पूर्व के मामले थे लेकिन लोगों के नहीं आने की वजह से निष्पादन नहीं हो सका. इस जनता दरबार में सीआई जय कुमार सिंह थानाध्यक्ष राजीव कुमार कवैया और लखीसराय थाना एसआई मुकेश कुमार ई-पेपर मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- लखीसराय में एक बार फिर बढ़ा कोरोना का प्रकोप, जिले में 5 सक्रिय मरीज
बिहार राज्य में भूमि विवाद को लेकर लगातार करीबन हर थाने में हर माह दर्जनों से अधिक मामले दर्ज होते हैं. जिसके आलोक में राज्य सरकार ने अहम फैसला लिया. केसों का निष्पादन को लेकर बिहार सरकार ने पत्रों के माध्यम से बिहार के हर जिलों में अंचल अधिकारी और थाने के मुख्य सचिव को सप्ताह के शानिवार को जनता दरबार लगाने का आदेश दिया था. जिसके आदेश पर आज कबैया हलसी और लखीसराय के थानों में जमीन विवाद के दर्जनों से अधिक झगड़े को निपटारा किया गया है.