लखीसराय: बिहार सरकार ने होली को लेकर विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण और शराब बरामदगी को लेकर कई निर्देश जारी किया है. होली, शबे बरात को लेकर जिला के अधिकारियों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है.
त्योहार को लेकर शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाने का भी निर्देश है. इसी को लेकर जिले के डीएम संजय कुमार सिंह ने उत्पाद विभाग को पत्र लिखकर 3 दिनों तक 24 घंटे वाहन चेकिंग और विभिन्न जगहों पर विशेष अभियान चलाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: खराब दौर से गुजर रहा गुड्स ट्रांसपोर्ट सेक्टर, बिहार की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर
बिहार सरकार के आदेश के बाद बल गुदर टोल प्लाजा के पास आज अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 3 एसआई के अलावा अन्य पुलिसकर्मी शामिल है. यह जांच अभियान 24 घंटे तक चलाया जाएगा. इससे पहले भी लगातार शराब को लेकर छापेमारी किया जाता रहा है.